img-fluid

बेटी ने Boyfriend के साथ मिलकर अपनी ही मां की कर दी हत्‍या, फिर शव के साथ किया ये…

August 24, 2021

एक युवती (Girl) ने पहले तो ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या (Murder) की, फिर उसके शव को सूटकेस में भरकर एक टैक्सी में डाल दिया। इस मामले में युवती और उसके ब्वॉयफ्रेंड को सजा सुनाई गई थी। आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है।

दरअसल, ये पूरा मामला इंडोनेशिया (Indonesia) का है। जहां साल 2015 में एक युवती हीथर मैक (Heather Mack) और उसके ब्वॉयफ्रेंड टॉमी शेफर (Tommy Schaefer) ने 62 वर्षीय शीला वॉन मैक की हत्या कर दी थी।

ये महिला हीथर की मां थी। इस केस में हीथर को 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई, जबकि उसके ब्वॉयफ्रेंड टॉमी को 18 साल की सजा मिली।

रिपोर्ट के मुताबिक, हीथर और शेफर की शीला वॉन से बाली के एक फाइव स्टार होटल (Bali Hotel) में तीखी बहस हो गई थी। इसके बाद शेफर ने 62 वर्षीय महिला के सिर पर वजनदार फलों के कटोरे (Fruit Bowl) से हमला कर दिया। फिर महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।



इसके बाद दोनों ने शीला वॉन (sheila von) के शव को सूटकेस में भरा और एक टैक्सी में रखकर मौके से फरार हो गए। इस हत्याकांड के दौरान युवती हीथर मैक गर्भवती थी। शक है कि इसी बात से उसकी मां नाराज थी। ऐसे में जब उसने होटल में उसे ब्वॉयफ्रेंड के साथ देखा तो भड़क उठी।

शेफर ने मुकदमे के दौरान हत्या की बात कबूल की, लेकिन दावा किया कि वह शीला वॉन के साथ बहस के दौरान खुद का बचाव कर रहा था। उसने हमला नहीं किया था। शेफर ने कहा कि वॉन इस बात से नाखुश थी कि उनकी बेटी गर्भवती है।

कोर्ट में बहस के दौरान वकीलों ने कहा कि जब हीथर की मां की हत्या की जा रही थी, तब वह बाथरूम में छिप गई थी। लेकिन हत्या के बाद उसने शव को सूटकेस में भरने में मदद की थी। लेकिन जज ने इस दावे को दरकिनार कर उसे भी सजा सुनाई।

अब हीथर 25 साल की हो चुकी है, उसे सजा पूरी होने से पहले ही बाली की जेल से रिहा किया जाएगा। उसके वकीलों ने कहा कि जेल में उसके अच्छे व्यवहार के कारण सजा में कमी की जा रही है। उसकी सजा अक्टूबर (October) में पूरी हो जाएगी।

Share:

कश्मीर में लश्कर के टॉप आतंकी और उसके साथी की मौत की वजह बना फुटबॉल मैच, जानें कैसे

Tue Aug 24 , 2021
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने सोमवार को एक बेहद गुप्त अभियान में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के छद्म संगठन ‘द रेसिस्टेंस फोर्स (TRF)’ के दो शीर्ष कमांडरों को मार गिराया. ये शहर में कई लोगों की हत्या और युवाओं को हथियार उठाने के लिए गुमराह करने में शामिल थे. सबसे लंबे समय तक सक्रिय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved