img-fluid

‘बहू तुम बहुत सांवली हो’… ताना मारते थे सास-जेठ, महिला ने फांसी लगा दी जान

April 21, 2025

गडक: कर्नाटक के गडक जिले में एक 24 वर्षीय महिला ने शादी के सिर्फ चार महीने बाद ससुराल वालों के तानो से तंग आकर फांसी लगा ली. पुलिस के अनुसार, महिला को उसकी सास और जेठ उसके रंग को लेकर ताना मारते थे. मृतक महिला मूल रूप से कर्नाटक के बल्लारी की रहने वाली थी. मृतक पूजा अय्यानगौदर की शादी चार महीने पहले अमरेश नाम के व्यक्ति से हुई थी. वो शरणबसवेश्वर नगर, बेटगेरी-गडग का रहने वाला है.

इस पूरे मामले में जिले के एसपी निमागौड़ा ने बताया कि महिला को उसके सावले रंग को लेकर सास और जेठ ताना देते थे. इस कारण महिला मानसिक रूप से परेशान रहती थी. 15 अप्रैल को उसने अपने ससुराल में फांसी लगाकर जान दे दी. इसके बाद शनिवार को उसके माता पिता ने शिकायत दर्ज कराई.


जिले के एसपी के अनुसार, महिला के माता-पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी को उसकी सास शशिकला और जेठ वीरनगौडा सावले रंग का ताना मारते थे और मानसिक रूप से परेशान करते थे. इसके बाद महिला के माता-पिता की शिकायत पर सास शशिकला और जेठ वीरनगौडा को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

जानकारी के अनुसार अमरेश एक निजी कंपनी में काम करता है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि वो अपनी पत्नी को अपने साथ लेकर जाना चाहता था, लेकिन इससे पहले कि वो अपने पत्नी को साथ लेकर जा पाता उसकी पत्नी ने ये दुखद कदम उठा लिया.

Share:

  • चीन ने किया हाइड्रोजन बम का सफलतापूर्वक विस्फोट, परमाणु बम से खतरनाक हथियार, भारत के लिए खतरा

    Mon Apr 21 , 2025
    नई दिल्ली. चीन (China) ने हाल ही में एक शक्तिशाली नॉन-न्यूक्लियर हाइड्रोजन बम (non-nuclear hydrogen bomb) का सफल परीक्षण किया है, जो युद्ध (war) की तकनीक में एक नए युग की शुरुआत कर सकता है. यह बम मैग्नीशियम हाइड्राइड (bomb magnesium hydride) नामक एक ठोस हाइड्रोजन सामग्री का उपयोग करता है, जो इसे पारंपरिक न्यूक्लियर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved