img-fluid

नशेड़ी पिता को नसीहत दे रही बेटी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या

June 03, 2023

  • पिता को पुलिस के हवाले किया

इंदौर (Indore)। शहर में एक बार फिर दिल दहला देने वाला सनसनीखेज हत्याकांड (carnage) हुआ है, जिसमें एक पिता ने अपनी मासूम बेटी (innocent daughter) की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के प्रजापत नगर (Prajapat Nagar) में मुकेश नामक मजदूर रहता है। मुकेश शराब पीने का आदी है। मुकेश की एक बेटी और एक बेटा है। बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है। बेटी संध्या की उम्र 10 साल थी। पढ़ने में अव्वल बेटी, पिता जब भी शराब पीकर आते, तो उन्हें नसीहत देने के साथ-साथ खरी-खोटी भी सुनाती थी।

आज शनिवार की शाम जैसे ही मुकेश शराब पीकर घर पहुंचा, तो बेटी ने उसे नसीहत देने की कोशिश की। इस पर मुकेश का गुस्सा फूटा और उसने सर में डंडे मार मार कर बेटी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसके शव को उठाकर ठिकाने लगाने ले जा रहा था। लोगों की भीड़ ने उसे पकड़ लिया। बताया जा रहा कि मुकेश इतना नशे में था कि सही से चल नहीं पा रहा था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की, तो उसने पुलिस को बताया कि बेटी ज्यादा तेज चल रही थी, इसलिए उसे डंडे से पीटा था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले लिंबोदी में भी एक पिता ने दूसरी पत्नी के कहने पर पहली पत्नी के बेटे की हत्या कर दी थी।


दिन में पत्नी से किया था विवाद: एसीपी बी पी एस परिहार ने बताया कि मुकेश आज दिनभर से शराब पीकर पत्नी से विवाद कर रहा था। दोपहर को वह घर आया, तो पत्नी से विवाद किया था, जब उसे घर से भगाया, तो वो चला गया। फिर शाम को आकर दोबारा उसने विवाद किया।

Share:

नए फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा, देवास पुलिस के एक पुलिसकर्मी की मौत, एक घायल

Sat Jun 3 , 2023
इंदौर, विजय मोदी। राम नगर सावरकर ब्रिज (Ram Nagar Savarkar Bridge) पर बड़ा हादसा हो गया है, एक्सीडेंट (Accident) में एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार दोनों देवास पुलिस (dewas police) के जवान थे। मिली जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल भानु प्रताप की मौके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved