img-fluid

मां से लोन वसूलने आने वाले recovery agent से बेटी को हुआ प्यार, पुलिस ने कराई शादी

November 06, 2021

पटना। झारखंड (Jharkhand) की रहने वाली एक लड़की और झारखंड के ही एक लड़के ने शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना (Patna the capital of Bihar) में शादी कर ली. पटना के फुलवारी शरीफ थाने के पुलिसकर्मियों (Policemen of Phulwari Sharif police station) ने इस प्रेमी जोड़े की शादी करा दी. लड़का झारखंड के बराडीह का रहने वाला है तो वहीं, लड़की झारखंड के रामगढ़ के हजारीबाग की रहने वाली है।

जानकारी के मुताबिक झारखंड के रामगढ़ के हजारीबाग की रहने वाली युवती की मां ने लोन लिया था. वह लोन के पैसे नहीं चुका पा रही थी. इसकी वजह से रिकवरी एजेंट (recovery agent) झारखंड के ही बराडीह का निवासी अमर कुमार युवती के घर जाता रहा. अमर युवती की मां पर लोन के पैसे लौटाने का दबाव बनाता रहा. लोन की रिकवरी के सिलसिले में लगातार आते-जाते अमर कुमार से ऋतु नाम की युवती की आंखें चार हुईं और वो उसे अपना दिल दे बैठी।


अमर और ऋतु, दोनों का इश्क समय के साथ परवान चढ़ने लगा. कुछ दिनों के बाद एक समय ऐसा भी आया जब दोनों ने साथ जीने-मरने के वादे कर लिए. युवती अमर के साथ अपना घर छोड़कर बिहार भाग आई और दोनों पटना में रहने लगे. बताया जाता है कि युवती और युवक पिछले छह महीने से पटना के फुलवारी इलाके में रह रहे थे।

दो दिन पहले अमर ने युवती से शादी करने से साफ मना कर दिया. इसके बाद युवती फुलवारी शरीफ थाने पहुंची और अपनी पूरी रामकहानी पुलिस को बताई। अमर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची युवती को समझा-बुझाकर पुलिसकर्मियों ने दोनों के बीच समझौता करा दिया। पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में फुलवारी शरीफ के शिव मंदिर में दोनों की शादी हो गई। शादी के बाद दोनों झारखंड लौट गए हैं।

Share:

Afghanistan पर तालिबान के कब्जे को लेकर बड़ी पहल, पाकिस्तान की नकेल कसेगा भारत

Sat Nov 6 , 2021
नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) को कब्जा जमाए ढाई महीने से ज्यादा गुजर चुके हैं। इसके बावजूद अब तक न तो किसी देश ने उसे मान्यता दी है और न ही वहां खूनखराबा कम हुआ है। अब भारत ने चुप्पी तोड़ते हुए अफगानिस्तान पर बड़ी पहल (NSA Level Regional Conference on Afghanistan) करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved