img-fluid

Black Fungus के कहर से पिता को बचाने बेटी ने Injection के लिए सीएम शिवराज से की भावुक अपील

May 26, 2021


ग्वालियर. भिंड के अकोड़ा गांव की रहने वाली एक बेटी अपने पिता के इलाज के लिए मामा सीएम शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan) से एक भावुक अपील की है। उसके पिता ब्लैक फंगस ( Black Fungus) के शिकार हैं और उन्हें इंजेक्शन की जरूरत है। इसी को लेकर एक बेटी हाथ जोडक़र सीएम शिवराज के साथ मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia ) से वीडियो जारी कर अपील कर रही है।



दरअसल, भिंड के छोटे से गांव की रहने वाली बेटी रेनू शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। वह पहले कोरोना (Corona) के शिकार हुए थे। इसके बाद उनकी हालत बिगडऩे पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनमें ब्लैक फंगस की पुष्टि कर उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया था। ग्वालियर के निजी अस्पताल में राजकुमार की आंख, जबड़ा, नाक और तालू के चार ऑपरेशन (operation) हो चुके हैं। इसके बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं है। ईलाज के लिए इजेक्शन के जरूरत पड़ रही है। जो इंजेक्शन (Injection) राजकुमार शर्मा को लगाया जाना है वह उपलब्ध ही नहीं है। इजेक्शन के लिए बेटी सभी जगह गुहार लगा चुकी है, लेकिन उसकी मदद किसी ने नहीं की।

बेटी रेनू शर्मा का कहना है कि वह मदद के लिए 800 फोन लगा चुकी है, लेकिन सभी जगह से निराशा हाथ लगी है। आखिर में हताश होकर बेटी ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसमें सीएम शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, व मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर से इजेक्शन दिलाने की गुहार लगाई है। बेटी ने कहा मामा आपसे आशा है, क्योंकि ग्वालियर में सभी लोगों ने उन्हें निराश कर दिया है। बेटी की द्वारा गुहार लगाते हुए यह वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Share:

शहर में हड़ताल पर गई डॉक्टर हुई भीख मांगने पर मजबूर, टेस्टिंग का काम हुआ प्रभावित

Wed May 26 , 2021
  इंदौर। कोरोना काल (Corona period) में भी आयुष डॉक्टरों (AYUSH doctors) की हड़ताल जारी है। आज दूसरे दिन इन डॉक्टरों ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय (District Health Officer Office) एमटीएच कंपाउंड के बाहर भीख मांग कर प्रदर्शन किया। डॉक्टरों का कहना है कि हम साल भर काम कर रहे है, लेकिन हमें न समय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved