नई दिल्ली: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC election) की तारीख का ऐलान हो गया है. 4 अप्रैल 2022 को मतदान होगा तो वहीं 7 अप्रैल को मतगणना होगी. बुधवार को चुनाव आयोग (Bihar Election Commission) ने इसकी आधिकारिक सूचना भी दे दी है. आयोग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल को मतदान की तारीख तय की गई है. 9 मार्च को विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही नामांकन (Nomination) की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार अपना नामांकन 16 मार्च तक कर पाएंगे, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 17 मार्च को होगी.
21 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 4 अप्रैल को मतदान का दिन रखा गया है. विधान परिषद की जिन 24 सीटों पर चुनाव होना है, उसके लिए महागठबंधन और एनडीए ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. तारीखों के ऐलान के बाद अब उम्मीदवारों की सक्रियता बढ़ेगी. बता दें कि चुनाव को लेकर सीटों का बंटवारा हो गया है. बिहार एनडीए में बीजेपी को 12, जेडीयू को 11 और आरएलजेपी को एक सीट मिली है. बीजेपी को जो 12 सीटें मिलीं हैं, उनमें रोहतास,औरंगाबाद, सारण, सिवान, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किसनगंज, कटिहार, सहरसा, गोपालगंज, बेगूसराय और समस्तीपुर शामिल हैं.
RJD ने एक चौथाई सीटों पर उतारे भूमिहार प्रत्याशी
जेडीयू को जो 11 सीटें मिलीं हैं, उनमें पटना, भोजपुर, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुंगेर, नवादा और मधुबनी शामिल है. जबकि आरएलजेपी को एक सीट वैशाली मिसा है. वहीं, RJD ने भाजपा के सवर्ण वोटों को साधने के लिए बिहार विधान परिषद चुनाव के 24 सीटों में से 21 प्रत्याशियों की घोषणा की है. इस बार एक चौथाई सीटों पर भूमिहार प्रत्याशी को उतारा गया है. आरजेडी ने 21 में से 10 सीट पर सवर्ण को कैंडिडेट बनाया है. पार्टी ने सवर्णों में सबसे ज्यादा 5 भूमिहार, 4 राजपूत और एक ब्राह्मण जाति के उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.
आरजेडी ने जिन पांच भूमिहार उम्मीदवार को मैदान में उतारा है वो पटना से कार्तिकेय कुमार, पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार रौशन, पश्चिमी चंपारण से सौरभ कुमार, मुजफ्फरपुर से शंभू सिंह, मुंगेर-जमुई से अजय सिंह हैं. जबकि राजपूत जाति से रोहतास से कृष्ण सिंह, औरंगाबाद से अनुज सिंह, सहरसा से डॉ. अजय सिंह और गोपालगंज से दिलीप सिंह उम्मीदवार बनाए गए हैं. सारण से सुधांशु रंजन पांडेय को पार्टी ने मैदान में उतारा है. जबकि सवर्णों में कायस्थ को आरजेडी ने अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है. तो वहीं सीवान से विनोद जायसवाल एकलौते वैश्य उम्मीदवार हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved