जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी गई है। अब यहां 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को चुनाव होंगे और नतीजे 3 दिसंबर को ही आएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, ‘बड़े पैमाने पर’ शादियों के कारण राजस्थान में वोटिंग की तारीख 23 नवंबर से बदलकर 25 नवंबर की गई है। इस बात की जानकारी खुद निर्वाचन आयोग ने दी है।
हाल ही में राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी। भाजपा की लिस्ट ने कई लोगों को चौंका दिया था। पार्टी ने पहली सूची में कुल 41 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे बता दें कि इन 41 उम्मीदवारों में से 7 सांसदों को भी टिकट दिया गया है।
भाजपा ने सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर को झोटवाड़ा से टिकट दिया है। वहीं, पार्टी ने मंडावा सीट से नरेंद्र कुमार, विद्याधर नगर सीट से सांसद दिया कुमारी, तिजारा से सांसद बाबा बालक नाथ, सवाई माधोपुर से सांसद किरोड़ी लाल मीणा, सांचोर से देवजी पटेल और किशनगढ़ से सांसद भागीरथ पटेल को टिकट दिया है।
चुनाव आयोग ने सोमवार को ही राजस्थान समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान किया था। चुनाव आयोग के मुताबिक, राजस्थान में एक ही चरण में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग करने की घोषणा हुई थी। हालांकि नए बदलाव के साथ राजस्थान में अब 25 नवंबर को चुनाव होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved