img-fluid

राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख बदली गई, 23 नवंबर की जगह इस दिन होगी वोटिंग

October 11, 2023

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी गई है। अब यहां 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को चुनाव होंगे और नतीजे 3 दिसंबर को ही आएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, ‘बड़े पैमाने पर’ शादियों के कारण राजस्थान में वोटिंग की तारीख 23 नवंबर से बदलकर 25 नवंबर की गई है। इस बात की जानकारी खुद निर्वाचन आयोग ने दी है।

हाल ही में राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी। भाजपा की लिस्ट ने कई लोगों को चौंका दिया था। पार्टी ने पहली सूची में कुल 41 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे बता दें कि इन 41 उम्मीदवारों में से 7 सांसदों को भी टिकट दिया गया है।


भाजपा ने सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर को झोटवाड़ा से टिकट दिया है। वहीं, पार्टी ने मंडावा सीट से नरेंद्र कुमार, विद्याधर नगर सीट से सांसद दिया कुमारी, तिजारा से सांसद बाबा बालक नाथ, सवाई माधोपुर से सांसद किरोड़ी लाल मीणा, सांचोर से देवजी पटेल और किशनगढ़ से सांसद भागीरथ पटेल को टिकट दिया है।

चुनाव आयोग ने सोमवार को ही राजस्थान समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान किया था। चुनाव आयोग के मुताबिक, राजस्थान में एक ही चरण में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग करने की घोषणा हुई थी। हालांकि नए बदलाव के साथ राजस्थान में अब 25 नवंबर को चुनाव होंगे।

Share:

शिवराज पर आपत्तिजनक पोस्ट देख बुरी तरह भड़के सिंधिया, बोले- श्राद्ध मनाना है तो अपने सिद्धांतों का मनाओ

Wed Oct 11 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव की गर्माहट बढ़ने के साथ एक दूसरे पर हमले भी तेज हो गए हैं। कांग्रेस (Congress) ने सोशल नेटवर्किंग साइट X पर एक ऐसी आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की है जिसको लेकर सियासत गरमा गई है और भाजपा (BJP) हमलावर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved