• img-fluid

    Data Privacy: खुलेआम ये चीनी कंपनी चुरा रही यूजर्स का डेटा! सरकार लगाएगी क्लास

  • June 17, 2023

    नई दिल्ली: चीनी कंपनी रियलमी पर बिना यूजर्स की इजाजत के डेटा को चुराने का आरोप है. बता दें कि हाल ही में एक ट्विटर यूजर (Rishi Bagree) ने रियलमी पर यूजर्स का डेटा चुराने का गंभीर आरोप लगाया है. इस ट्विटर यूजर ने राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चन्द्रशेखर को ट्वीट में टैग किया है.

    राजीव चन्द्रशेखर को टैग करते हुए इस शख्स ने लिखा कि रियलमी मोबाइल की सेटिंग में एक फीचर है जिसका नाम है, एन्हांस्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज. एक दिलचस्प बात ये पता चली है कि ये फीचर बाय डिफॉल्ट ऐनेबल रहता है और हर पल यूजर का डेटा को चुराता है.

    बता दें कि यूजर ने अपनी बात को प्रूफ करने के लिए ट्वीट के साथ एक तस्वीर को भी शेयर किया है जिसे देखने से साफ पता चलता है कि कंपनी बेहतर एक्सपीरियंस के नाम पर यूजर के मोबाइल नंबर से गैलरी तक काफी कुछ एक्सेस करती है.


    Rishi Bagree द्वारा किए गए ट्वीट का जवाब देते हुए सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री Rajeev Chandrasekhar ने लिखा कि हम इसे टेस्ट और चेक करेंगे. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक इस मामले में कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

    आपके फोन में भी ऑन है ये फीचर? ऐसे करें चेक
    अगर आप लोगों के पास भी रियलमी ब्रैंड का फोन है और आप भी अगर इस बात को चेक करना चाहते हैं कि कहीं आपके फोन में भी ये फीचर ऐनेबल तो नहीं है तो बता दें कि इसके लिए आप लोगों को सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा. फोन की सेटिंग में जाने के बाद एडिशनल सेटिंग्स में जाएं, यहां आपको सिस्टम सर्विस का ऑप्शन मिलेगा इसपर टैप करें. जैसे ही आप सिस्टम सर्विस पर जाएंगे आपको Enhanced Intelligent Service का ऑप्शन मिल जाएगा.

    Share:

    40 से ज्यादा नाबालिग लड़कियों और महिलाओं का यौन शोषण करनेवाला आरोपी राजस्थान में गिरफ्तार

    Sat Jun 17 , 2023
    जयपुर । राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने 40 से ज्यादा नाबालिग लड़कियों और महिलाओं (More than 40 Minor Girls and Women) के अश्लील वीडियो तथा फोटो बनाकर (Making Obscene Videos and Photos) यौन शोषण करनेवाले आरोपी (Accused of Sexually Abusing) को गिरफ्तार किया (Arrested) । सूत्रों के अनुसार, आरोपी बाड़मेर निवासी मुकेश कुमार दमामी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved