• img-fluid

    कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों का डेटा हुआ लीक ! केंद्र सरकार ने दिया बयान

  • June 13, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। कोरोना वैक्सीन CoWin लगवाने वालों का डेटा लीक होने की खबरों को लेकर केंद्र सरकार ने बयान दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि कोविन डेटा (covin data) उल्लंघन का दावा करने वाली खबर निराधार और शरारतपूर्ण प्रकृति की है, पोर्टल पूरी तरह से सुरक्षित है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कोविन प्लेटफॉर्म (covin platform) पर पंजीकृत लाभार्थियों के डेटा में सेंध लगने का दावा करने वाली खबरें ‘‘बेबुनियाद” हैं और उसने देश की नोडल साइबर सुरक्षा एजेंसी सर्ट-इन से मामले में जांच करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का का अनुरोध किया है।

    डेटा लीक होने की सभी रिपोर्ट्स बिना किसी आधार की हैं। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय से इसे लेकर एक रिपोर्ट भी जारी करने को कहा है। केंद्र के आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि डाटा लीक होने के मामले पर हम नज़र बनाए हुए हैं। आईटी राज्यमंत्री के अनुसार टेलीग्राम पर जो CoWin का डाटा वायरल हो रहा है, उसे देख कर लगता है कि पिछली बार जिस हैकर ने डाटा चोरी किया था, उसे ही टेलीग्रा बोट ने एक्सेस किया है।



    डाटा लीक होने की खबरों के बीच नेताओं ने इसे लेकर बयान दिए हैं। TMC नेता साकेत गोखले ने केंद्र सरकार पर डाटा लीक होने को कई आरोप लगाये हैं। टीएमसी नेता ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने वाले कई नागरिकों का डेटा लीक हो गया है। इसमें राजनीति और पत्रकारिता से जुड़ी नामीगिरामी हस्तियां शामिल हैं। इस मामले में केंद्र सरकार के रवैये पर भी टीएमसी नेता ने नाराजगी जताई है। साकेत गोखले ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बेहद चिंताजनक। मोदी सरकार में लोगों से जुड़े डेटा लीक हुए हैं. वैक्सीन लगवाने वाले सभी लोगों की पर्सनल जानकारियां लीक हो गई हैं. इसमें लोगों के मोबाइल, आधार और पासपोर्ट नंबर के अलावा वोटर आईडी, परिवार के लोगों की जानकारियां भी शामिल हैं।

    टीएमसी नेता ने आरोप लगाया कि कई विपक्षी दलों के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की जानकारियां लीक हुई हैं. इसमें टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, कांग्रेस नेता जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल, राज्यसभा के उप-सभापति हरिबंश नारायण सिंह, राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव, अभिषेक मनु सिंघवी और संजय राउत जैसे नेताओं का नाम है।

    उन्‍होंने कहा कि क्यों केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय इस मामले से अनभिज्ञ है? आखिर लोगों को डाटा लीक होने की जानकारी क्यों नहीं दी गई? मोदी सरकार ने भारतीयों की पसर्नल जानकारियों तक पहुंचने में किसे मदद दी है, जिसकी वजह से डाटा लीक हुआ है? टीएमसी नेता ने कहा है कि ये पूरा मामला गंभीर और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है. इस गंभीर डाटा लीक के लिए केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव जिम्मेदार हैं. उन्हें रेलवे के साथ ही इस मंत्रालय का कामकाज सौंपा गया है. कब तक पीएम मोदी अपने मंत्री की अक्षमता की अनदेखी करते रहेंगे?

    Share:

    प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के लिए अमेरिका में खासा उत्‍साह, जानें क्यों खास होगी यह यात्रा

    Tue Jun 13 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के दौरे को लेकर अमेरिका (America) खासा उत्साहित नजर आ रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) और प्रथम महिला जिल बाइडेन (Jill Biden) के न्योते पर पीएम मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका का दौरा करने वाले हैं। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved