• img-fluid

    26 अरब अकाउंट्स का डेटा लीक, Snapchat और Twitter का डेटा भी शामिल

  • January 25, 2024

    नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े डेटा लीक्स (biggest data leaks) में से एक सामने आया है, जिसमें अरबों लोगों का अकाउंट कॉम्प्रोमाइज (Accounts of billions of people compromised) हुआ है. इस डेटा लीक के बाद साइबर क्राइम के जुड़ी चिंताएं (Concerns related to cyber crime) और भी बढ़ गई हैं. वैसे ही दुनियाभर में हर दिन ना जाने कितने ही लोग साइबर क्राइम का शिकार होते हैं. ऐसे में अरबों लोगों का डेटा लीक होना दुनियाभर के लिए एक बड़ी चिंता का कारण है.

    रिपोर्ट्स की मानें तो 26 अरब अकाउंट्स का रिकॉर्ड डेटा लीक हुआ है. इसमें LinkedIn, Snapchat, Venmo, Adobe और X (पहले Twitter) का डेटा शामिल है. यही वजह है कि इसे इतिहास का सबसे बड़ा डेटा लीक बताया जा रहा है. लीक हुए डेटा में लॉगइन क्रेडेंशियल के अलावा दूसरी डिटेल्स भी शामिल हैं. साइबर न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें ज्यादातर सेंसिटिव डेटा मौजूद है, जो इसे कई लोगों के लिए वैल्यूएबल बनाता है. साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये डेटा सेट बहुत ही खतरनाक है.

    इसकी मदद से हैकर्स या साइबर क्रिमिनल्स कई तरह के हमले कर सकते हैं. इस डेटा की मदद से किसी की पहचान चुराना, फिशिंग स्कीम, टार्गेटेड साइबर अटैक और किसी के सेंसिटिव अकाउंट में सेंध लगाने जैसे काम किए जा सकते हैं. साइबर न्यूज के सिक्योरिटी रिसर्च Mantas Sasnauskas का कहना है कि संभवतः ज्यादातर लोगों पर इसका प्रभाव पड़ा है.


    हालांकि, एक अच्छी बात ये है कि 12TB का ये डेटा जो लीक हुआ है, इसमें चोरी हुई कोई नई डिटेल नहीं है. साइबर न्यूज का कहना है कि ये अरबों लोगों का रिकॉर्ड एक्सपोज करता है और ये सभी के लिए खुला हुआ है. इसके ओनर का पता लगाना बहुत मुश्किल है. शायद हमें कभी भी इसकी जानकारी नहीं होगी. टीम का कहना है कि ये कोई डेटा ब्रोकर, साइबर क्रिमिनल या कोई भी हो सकता है, जिसके पास बड़ी संख्या में लोगों का डेटा मौजूद था. लीक हुए डेटा में बड़ी संख्या चीनी इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Tencent की है. इसके 1.4 अरब यूजर्स का डेटा लीक हुआ है.

    दूसरे नंबर पर Weibo है, जिसके 50.4 करोड़ अकाउंट्स का डेटा लीक हुआ है. इसके बाद MySpace के 36 करोड़ अकाउंट्स, Twitter के 28.1 करोड़, म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Deezer के 25.8 करोड़ यूजर्स और LinkedIn के 25.1 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक हुआ है. अगर आपको भी लगता है कि आपका डेटा इस लीक में शामिल है, तो आप बड़ी ही आसानी से इसका पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको https://cybernews.com/personal-data-leak-check/ वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको अपना Email ऐड्रेस एंटर करना होगा. ध्यान रहे कि आपका ईमेल ऐड्रेस इंटरनेशनल फॉर्मेट में हो. इसके बाद आपको चेक नाउ पर क्लिक करना होगा. अगर आपका डेटा किसी लीक में शामिल है, तो ये वेबसाइट आपको इसकी जानकारी दे देगी.

    Share:

    राम मंदिर ट्रस्ट ने बताया अब तक मिला कितना चंदा, दान पेटी से जुड़े फर्जी वीडियो पर आई सफाई

    Thu Jan 25 , 2024
    अयोध्या: राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala’s life prestige) के बाद मिलने वाले चंदे को लेकर चर्चा हो रही है. इसे लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता (Ram Mandir Trust office in-charge Prakash Gupta) ने बताया कि 22 जनवरी को हमारे दान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved