img-fluid

COWIN ऐप का डाटा लीक होने से 20 हजार लोगों का पर्सनल डाटा पड़ा खतरे में

January 21, 2022

नई दिल्ली। भारत (India) में हजारों लोगों का पर्सनल डाटा (Personal Data) एक सरकारी सर्वर (Government Pass) से लीक हो गया है। जानकारी के मुताबिक इसमें उनका नाम, मोबाइल नंबर, पता और कोविड टेस्ट रिजल्ट शामिल हैं और इस जानकारी को ऑनलाइन सर्च के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। लीक हुए डाटा को रेड फोरम नाम की एक वेबसाइट पर बिक्री (Sale) के लिए रखा गया है। एक साइबर अपराधी ने 20,000 से अधिक लोगों के पर्सनल डेटा होने का दावा किया है।


साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट राजशेखर राजाहरिया ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘#Covid19 #RTPCR टेस्ट रिजल्ट और #Cowin डेटा के नाम, मोबाइल नंबर, पैन, पता आदि सहित PII एक सरकारी सीडीएन के माध्यम से सार्वजनिक हो रहा है. #Google ने लगभग 9 लाख सार्वजनिक/निजी #GovtDocuments को सर्च इंजन में इंडेक्स किया है। मरीज का डाटा अब #डार्कवेब पर लिस्टेड है।’

 

रेड फोरम पर साझा किए गए सैंपल डॉक्यूमेंट से पता चलता है कि लीक डाटा को-विन (Co-Win) पोर्टल पर अपलोड करने के लिए था। कोविन पोर्टल का डाटा लीक होने की खबरों का Cowin चीफ डॉक्टर आर एस शर्मा ने खंडन करते हुए कहा कि, ‘प्रथम दृष्टया यह मामला Cowin पोर्टल के डाटा लीक का नहीं लग रहा है, क्योंकि Cowin पोर्टल पर किसी का भी एड्रेस या फिर कोविड रिपोर्ट नहीं अपलोड होती है। हालांकि जनहित में हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और जांच के बाद ही आगे कुछ बता पाएंगे।’

Share:

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 20340 हुए, नए 3169, 3 मौतें

Fri Jan 21 , 2022
इंदौर। 21 जनवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 3169 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 11785 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए। टेस्ट में 8433 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 180179 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 161 है। आज 3 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved