img-fluid

1 लाख ChatGPT अकाउंट का डेटा लीक, सबसे ज्यादा निशाने पर इंडियन यूजर्स

June 22, 2023

नई दिल्ली: हाल के महीनों में जिस तेजी से चैटजीपीटी ने लोकप्रियता हासिल की है वो चौंकाने वाली है. इसे फ्यूचर टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के लिए काफी अहम माना जा रहा है. एआई चैटबॉट की काबिलियत काफी शानदार है, लेकिन इसके कुछ खतरे भी सामने आते हैं. दुनिया भर के राजनेता और टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स चैटजीपीटी के खतरों के प्रति लगातार आगाह कर रहे हैं. हाल की एक रिपोर्ट ने इन खतरों को सच साबित कर दिखाया है. इसके मुताबिक, 1 लाख से भी ज्यादा चैटजीपीटी यूजर्स का डेटा लीक हो गया है.

सिंगापुर बेस्ड साइबर टेक्नोलॉजी कंपनी ग्रुप-आईबी ने दावा किया कि उसने 1 लाख से भी ज्यादा डिवाइस की पहचान की है. इन डिवाइस में चैटजीपीटी यूजर्स का डेटा सेव था. इतने बड़े पैमाने पर हुए साइबर अटैक से चैटजीपीटी पर सवाल खड़े हो गए हैं. अगर ये दावा सच है तो एआई चैटबॉट पर यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी बड़े खतरे के बीच है.

हैकर्स ने चैटजीपीटी यूजर्स का डेटा बेचा
ऐसा भी सामने आया है कि साइबर अटैकर्स ने चैटजीपीटी यूजर्स के डेटा की बिक्री की है. सबसे ज्यादा एशिया-पैसिफिक रीजन के यूजर्स पर साइबर अटैक हुआ है. इनके डेटा को डार्क वेब मार्केटप्लेस पर बेचा गया है. बता दें कि दूनिया के सबसे अमीर शख्सों में शुमार एलन मस्क ने चैटजीपीटी को कंट्रोल करने के लिए रेगुलेशन बनाने पर जोर दिया है.


सबसे ज्यादा निशाने पर इंडिया
ग्रुप-आईबी की थ्रेट इंटेलिजेंस यूनिट ने खुलासा किया कि सबसे ज्यादा निशाना इंडियन यूजर्स को बनाया गया है. चैटजीपीटी डेटा लीक से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में इंडिया, पाकिस्तान और ब्राजील हैं. इंडिया के 12,632 चैटजीपीटी अकाउंट होल्डर्स का डेटा लीक हुआ है.

दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है, जिसके 9,217 यूजर्स के डेटा के साथ छेड़खानी हुई है. वहीं, ब्राजील तीसरे नंबर पर है, जहां के 6,531 चैटजीपीटी यूजर्स पर साइबर अटैक हुआ है.

क्या है ChatGPT?
चैटजीपीटी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड चैटबॉट है. अमेरिकी एआई रिसर्च फर्म OpenAI ने माइक्रोसॉफ्ट की मदद से इसे डेवलप किया है. नंवबर 2022 में इस एआई चैटबॉट को पूरी दुनिया में लॉन्च किया गया. ये चैटबॉट किसी भी क्वेरी या सवाल का इंसानों की तरह जवाब देता है. इस काबिलियत की वजह से इसका क्रेज लगातार बढ़ रहा है.

Share:

MP: छात्रों ने कोचिंग शिक्षक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Thu Jun 22 , 2023
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना (Morena of Madhya Pradesh) में एक कोचिंग शिक्षक (coaching teacher) को दो छात्रों ने गोली मार दी। गंभीर हालत (critical condition) में शिक्षक को ग्वालियर रेफर (Gwalior Refer) किया गया है। आरोपी दोनों छात्र सगे भाई हैं और तीन साल पहले एक भाई शिक्षक से कोचिंग पढ़ता था। विवाद के पीछे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved