• img-fluid

    शहर में अंधेरा, 300 शिकायतें, 500 स्ट्रीट लाइटें बंद, उपयंत्री को फटकार

  • June 11, 2022

    निगम लगा चुनाव में… शिकायतों के चलते प्रत्याशियों को भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

    इन्दौर। शहरभर के विभिन्न वार्डों में स्ट्रीट लाइटों की तीन सौ से ज्यादा शिकायतें लंबित पड़ी हैं। इसी के चलते कल निगमायुक्त ने बैठक के दौरान पांच झोनों की शिकायतों के मामले में सहायक यंत्री और उपयंत्री को फटकार लगाते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है। इसके अलावा 30 जून तक सारी शिकायतों के निराकरण की चेतावनी दी है।

    बारिश के पहले शहर के सभी स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें मेन्टेनेंस के लिए निगम ने भले ही तैयारियां शुरू कर दी ह ो, लेकिन पूर्व से पेंडिंग शिकायतों का निराकरण अब तक नहीं हो पा रहा है। करीब तीन सौ से ज्यादा विभिन्न शिकायतें स्ट्रीट लाइटें बंद होने की पड़ी हैं, जिनमें कई शिकायतें महीनों से लंबित हैं। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने जब इस मामले को लेकर विद्युत यांत्रिकी विभाग के अफसरों की बैठक ली तो पता चला कि झोन क्रमांक 7, 8, 13, 18, 19 में कई शिकायतें लंबित पड़ी हैं। इसको लेकर उन्होंने विद्युत यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री प्रिंस भारद्वाज और लोकेश मेहता को फटकार लगाई और उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। अधिकारियों को चेतावनी दी गई कि वे बारिश के पूर्व स्ट्रीट लाइटें संबंधित तैयारियां पूरी कर लें और जरूरत पडऩे पर वर्कशाप विभाग से अतिरिक्त वाहन भी उन्हें उपलब्ध कराएं, ताकि शिकायतों का निराकरण करने में देरी ना हो।


    स्वच्छता में आगे… रोशनी में पीछे… अब मतदाता प्रत्याशियों को कोसेंगे…

    शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था की पूरे देश में प्रशंसा होती है, मगर वार्डो में कायम अंधेरे के कारण अब किरकिरी होने लगी है। निगम ने जब से अपने स्तर पर स्ट्रीट लाइट मेंटेनेंस का काम हाथ में लिया है, तब से व्यवस्थाएं लगातार बिगडती जा रही है और हालात यह है कि शिकायतों का अम्बार हर दिन बढ़ता जा रहा है। अब मतदाता क्षेत्र में वोट मांगने आए प्रत्यासियों को समस्याएं बताने के साथ-साथ अधिकारियों को कोसेंगे।

    Share:

    होटल में डकैती डालने की योजना बना रहे थे, पांच पकड़ाए

    Sat Jun 11 , 2022
    इंदौर। खजराना पुलिस ने होटल में डकैती डालने के पहले 5 बदमाशों को पकडक़र हवालात में डाल दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान स्टार चौराहा के पास स्थित मैदान में कुछ लोग बैठे दिखाई दिए। इस पर घेराबंदी कर वहां बैठे युवकों को पकड़ा और उनकी तलाशी ली तो उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved