इंदौर। शुरुआती बारिश (Rain) हमेशा से बिजली उपकरणों (bijalee upakaranon) के लिए परेशानी (Trouble) का कारण रही है। आज सुबह-सुबह (morning) बारिश से बिजली उपकरणो में फाल्ट (Fault) और ट्रिपिंग (Tripping) की स्थिति निर्मित होने से लोगों को 20 मिनट से लेकर डेढ़ घंटे तक अंधेरे का सामना करना पड़ा।
आज सुबह-सुबह पालदा के इंडस्ट्री एरिया, आजाद नगर, डेली कॉलेज, तीन इमली क्षेत्र, चंदन नगर, नगीन नगर, सिरपुर, राजेंद्र नगर, हवा बंगला, फूटी कोठी, स्नेहलतागंज, पलासिया, स्कीम नंबर 78, बर्फानी धाम आदि क्षेत्रों में 20 मिनट से लेकर डेढ़ घंटे तक बत्ती गुल होने से लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ा। सुबह 5.30 से 5.45 बजे के बीच जैसे ही बारिश शुरू हुई 2 से 5 मिनट की ट्रिपिंग अलग-अलग क्षेत्र में हुई। ओल्ड पलासिया में आम के पेड़ की डालियां बिजली के तारों में उलझ गईं, जिसके चलते यहां हाइड्रो मशीन बिजली कर्मचारियों को बुलानी पड़ी और फिर पेड़ की छंटनी के बाद ही सप्लाई नॉर्मल हुआ। इसमें करीब डेढ़ घंटे का समय लगा। इसी प्रकार स्कीम नंबर 78 विजयनगर क्षेत्र के नर्मदा भवन में भी बिजली तारों से पेड़ की डालियां टकराने के चलते फाल्ट हुआ, जिसे ठीक करने में 45 मिनट का समय लगा। बत्ती गुल होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ अधिकारियों ने तो फोन दूसरे नंबर पर डायवर्ट कर दिए।