जबलपुर। रोशनी के पर्व दीपावली में घरों पर अंधेरा छा सकता है, क्योकि डीए व एरियर्स न मिलने से नाराज विद्युत कर्मी आज एक नंवबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है। जिससे विद्युत संबंधी किसी भी शिकायत का अब त्वरित निराकरण संभव नहीं है। कर्मियों ने आज विद्युत कार्यालयों के सामने नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। उल्लेखनीय है कि हालही में सरकार ने सभी कर्मियों को 8 प्रतिशत डीए व एरियर्स की राशि का भुगतान त्यौहार पूर्व किये जाने की घोषणा की थी।
प्रदर्शनकारी विद्युत कर्मियों का कहना है कि प्रशासन व मंडल ने उन्हें अक्टूबर माह के दिये गये वेतन में डीए व एरियर्स का भुगतान न करके साफ इंकार कर दिया है, जिससे कर्मियों में खासा रोष है। उक्त मामले को लेकर उन्होने विभागीय अधिकारियों को अवगत भी कराया था, लेकिन उसके बावजूद भी उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया। जिस पर पांच सूत्रीय मांगो को लेकर विद्युत कर्मियों ने हड़ताल की है जो कि उनकी मांगे पूरी न होने तक निरंतर जारी रहेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved