• img-fluid

    इंदौर-उज्जैन संभाग के 1000 मतदान केंद्रों पर अंधेरा

  • April 18, 2024

    बिजली के अस्थायी कनेक्शन की तैयारी

    इंदौर कमलेश्वर सिंह सिसोदिया। लोकतंत्र  (Democracy) के उत्सव आम चुनाव (General election) से पहले की तैयारी को चाक-चौबन्द करने के लिए प्रशासनिक अमले की जबरदस्त मशक्कत जारी है। चुनाव (election) के अलग-अलग पहलुओं की ट्रेनिंग (Training) के साथ ही मतदान केंद्रों (polling stations) पर चिन्हांकन और बिजली-पानी (electricity-water) जैसी व्यवस्थाओं को परखा जा रहा है। इंदौर-उज्जैन (Indore-Ujjain) संभाग में तकरीबन 1000 ऐसे मतदान केंद्र सामने आए हैं, जहां पर बिजली (electricity) व्यवस्था नहीं है। अब यहां पर बिजली के अस्थायी कनेक्शन देने की तैयारी की जा रही है।


    इंदौर-उज्जैन संभाग (मालवा-निमाड़) के 15 जिलों में तकरीबन 18 हजार 500 मतदान केंद्र आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बनाए जा रहे हैं। इन मतदान केंद्रों पर मतदाता आसानी से पहुंचे और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए मतदान केंद्रों पर पुताई एवं संकेतक लगाने के लिए एसडीएम, तहसीलदार और अन्य अधिकारी जुटे हुए हैं। इंदौर बिजली कंपनी के दायरे में मालवा-निमाड़ के सभी मतदान केंद्रों पर पुख्ता बिजली व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। दो सप्ताह पहले एमडी अमित तोमर ने बैठक में निर्देश दिए थे कि मतदान केंद्रों पर बिजली की व्यवस्थाओं का भौतिक जायजा लिया जाए, जिसमें मालूम चला कि 15 जिलों में तकरीबन 1000 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां पर बिजली के कनेक्शन नहीं हैं। अब दो सप्ताह में यहां पर अस्थायी बिजली के कनेक्शन देने की समयसीमा तय की गई है, यानी मतदान से एक सप्ताह पहले बिजली की व्यवस्था कर दी जाएगी। दरअसल 6 महीने पहले विधानसभा चुनाव में भी बिजली कंपनी ने तकरीबन 1350 मतदान केंद्रों पर अस्थायी बिजली कनेक्शन दिए थे।

    आदिवासी अंचल और पहाड़ी क्षेत्रों में ज्यादा दिक्कतें
    प्रदेश के सर्वाधिक विकसित और अत्याधुनिक इंदौर जिले की महू तहसील के मानपुर क्षेत्र के आदिवासी अंचल में बने मजरे-टोले पर बसाहटों के लिए सुलभ मतदान केंद्र उपलब्ध कराना होता है। यहां पर पहाडिय़ों में कई जगह बिजली की व्यवस्था नहीं होने से यहां बनाए जा रहे दर्जनभर मतदान केंद्रों पर बिजली के अस्थायी कनेक्शन देना होंगे। इसी प्रकार मालवा-निमाड में सर्वाधिक अस्थायी कनेक्शन बड़वानी जिले में तकरीबन 300 दिए जाना है। बिजली कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि मई के पहले सप्ताह में सभी मतदान केंद्रों पर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था कर दी जाएगी।
    यह तैयारी बिजली कंपनी की
    इंदौर-उज्जैन संभाग के 15 अधीक्षण अभियंताओं एवं 55 कार्यपालन अभियंताओं को संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारियों से सतत तालमेल बनाए रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि बूथों पर भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके। 520 इंजीनियरों के अलावा करीब 1500 अन्य कर्मचारी, लाइनमैन, परीक्षण सहायक, सुपरवाइजर आदि भी सेवाएं देंगे। बूथों पर संबंधित इलाके के लाइनमैन के मोबाइल नंबरों की सूचना भी लगाएंगे, ताकि आवश्यकता होने पर लाइनमैन बूथ पर जल्द से जल्द उपस्थित हो सके।

    Share:

    चलते कंटेनर में आग लगी दवाइयों के कार्टून जले

    Thu Apr 18 , 2024
    खाना बनाते समय गैस टंकी में आग, दो भाई झुलसे इंदौर। गुजरात से इंदौर आ रहे एक कंटेनर (Container) में नावदापंथ के पास हाईटेंशन लाइन (high tension line) का तार टकराने के कारण आग (Fire) लग गई, जिससे उसमें रखे दवाइयों (medicines) के 100 से ज्यादा कार्टून (Cartoon) जल गए। चालक (Driver) ने गाड़ी से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved