इंदौर। कांग्रेस (Congress) में जारी बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है इंदौर की महू विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राम किशोर शुक्ल के खिलाफ निर्दलीय तौर पर कांग्रेस के ही बागी पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार ने पर्चा दाखिल किया था। आज नामांकन वापसी के आखिरी दिन अंतर सिंह दरबार ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी अंतर सिंह दरबार ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया महू के पूर्व विधायक का अंतर सिंह दरबार ने टिकट नहीं मिलने के चलते निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी उन्हें मनाने की तमाम कोशिश में कांग्रेस संगठन द्वारा नाकाम साबित हुई।
आपको बता दें कि अंतर सिंह दरबार कांग्रेस के टिकट पर दो बार चुनाव हार चुके हैं इस बार उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें महू से टिकट मिलेगा लेकिन पार्टी ने कुछ समय पहले बीजेपी से कांग्रेस में आए रामकिशोर शुक्ला को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया इससे नाराज होकर अंत सिंह दरबार ने निर्दलीय रूप से अपना फार्म भरा था। तमाम क्लासों को ना करते हुए अंतर सिंह दरबार ने निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने का फैसला किया और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved