उज्जैन। श्री महाकालेश्वर भगवान (Lord Mahakaleshwar) की श्रावण-भादों माह में निकलने वाली सवारी के क्रम में पांचवी सोमवार 15 अगस्त को सायं चार बजे बड़े धूमधाम के साथ निकली। इस दौरान सवारी में देश भक्ति का माहौल (atmosphere of devotion) देखने को मिला। सवारी में बाबा महाकाल की पालकी (Baba Mahakal’s Palki) से लेकर घुड़सवार पुलिस बेंड तक तिरंगा लगा हुआ था। श्रद्धालुओं ने भी अपने हाथो में तिरंगा लिए सवारी का स्वागत किया तो वहीं दूसरी ओर सवारी में सांप्रदायिक सौहार्द की कई मिसाल भी देखने को मिलती हैं।
भादौ माह में निकलने वाली सवारियों के क्रम में भगवान श्री महाकाल की सोमवार 15 अगस्त को सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में विधिवत भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर का पूजन-अर्चन होने के पश्चात अपनी प्रजा के हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलें। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के द्वारा पालकी में विराजित भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर को सलामी दी ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved