img-fluid

डेनमार्क के राजनयिक ने वीडियो डालकर दिखाई दिल्ली की गंदगी, हरकत में आई NDMC

May 09, 2024

नई दिल्ली. भारत (India) में डेनमार्क (Danish)के राजनयिक ( diplomat) फ्रेडी स्वेन (Freddy Swain) ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर एक ऐसा वीडियो (video ) साझा किया जो कुछ ही देर में वायरल हो गया. इस वीडियो में दूतावास की इमारत के बाहर कूड़े का ढेर दिख रहा है. इस वीडियो में स्वेन बताते हैं कि वो भारत की राजधानी दिल्ली (Delhi) में मौजूद हैं और यहां की एक सड़क कूड़े से भरी हुई है. ये रोड दिल्ली में डेनमार्क और ग्रीस के दूतावासों के बीच स्थित है.


वीडियो में डेनिश राजनयिक सड़के किनारे खड़े हैं जिसकी दाईं तरफ डेनमार्क दूतावास की दीवार है. फ्रेडी स्वेन ने कचरे से भरी सड़क दिखाते हुए कहा, “प्यारी और हरी-भरी नई दिल्ली में आपका स्वागत है. यहां हमारा डेनिश दूतावास है और उस तरफ हमारा यूनानी दूतावास है. यह एक सर्विस लेन हुआ करती थी, लेकिन आप देख रहे हैं कि ये कूड़े से भरी है. लोग यहां आते हैं और उनके मन में जो भी आता है वो करते हैं.’

वायरल हुई पोस्ट

स्वेन कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है कि कोई इस पर कार्रवाई करेगा. इस पोस्ट में उन्होंने डेनमार्क दूतावास, दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय और उपराज्यपाल कार्यालय के X अकाउंट्स को टैग किया. स्वेन आगे कहते हैं, ‘बस अब सिर्फ अच्छी-अच्छी बातें ही मत कीजिए, कोई कदम भी उठाइए.’ उनकी यह पोस्ट जल्द ही वायरल हो गई.

एनडीएमसी ने लिया एक्शन

वीडियो सामने आते ही नई दिल्ली नगरपालिका (एनडीएमसी) सक्रिय हुई और उसने तुरंत उस एरिया को पूरा साफ किया. इसके बाद डेनमार्क के राजनयिक ने कूड़ा हटाने और सफाई करने के लिए एनडीएमसी को धन्यवाद देते हुए उसके कर्मचारियों को होरी बताया.

Share:

स्पैम कॉल और SMS पर अंकुश लगाने की तैयारी, बनाई जा रही ठोस योजना

Thu May 9 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। टेलीकॉम डिपॉर्टमेंट (Telecom Department) देशभर में स्पैम कॉल और एसएमएस (Spam calls and SMS) पर अंकुश लगाने के लिए ठोस योजना तैयार करने में लगा है। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence.- AI) आधारित डिजिटल सहमति मंच (डीसीए) (Digital Consent Platform (DCA) से दूरसंचार कंपनियों (Telecommunication companies) को अनिवार्य रूप से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved