• img-fluid

    डेनिल मेदवेदेव ने जीता पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब

  • November 09, 2020

    पेरिस। रूस के स्टार टेनिस खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव ने पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में मेदवेदेव ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर खिताब अपने नाम किया। मेदवेदेव ने पुरुष एकल के फाइनल में ज्वेरेव को 5-7, 6-4, 6-1 से शिकस्त दी।

    मेदवेदेव की 12 मैचों में यह लगातार 12वीं जीत है। इस साल अपना पहला फाइनल खेलने वाले रूसी के खिलाड़ी का करियर का यह तीसरा मास्टर्स 1000 खिताब है। मेदवेदेव अपने करियर में अब तक आठ खिताब जीत चुके हैं।

    उन्होंने इस जीत के बाद कहा, “यह बहुत अच्छा है, मैं वास्तव में बहुत खुश हूं। जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं, मैं मैच के बाद जश्न नहीं मनाता, लेकिन मैं वास्तव में मैच जीतने से खुश हूं।”

    मेदवेदेव ने कहा, “टूर्नामेंट से पहले मैं अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं था। इस साल एक भी फाइनल नहीं खेला था। आखिरकार मैं बर्सी का विजेता हूं, एक टूर्नामेंट जो मुझे बहुत पसंद है। फ्रांस में पहला खिताब तीन फाइनल मास्टर्स खिताब। उम्मीद है कि मैं इस तरह का खेल आगे भी जारी रखूंगा।” (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    बीएसई को दूसरी तिमाही मे 47 करोड़ का लाभ

    Mon Nov 9 , 2020
    मुम्बई। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) को चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में 46.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। बीएसई ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि एक वर्ष पहले बीएसई एक्सचेंज ने दूसरी तिमाही में 36.69 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था। दूसरी तिमाही जुलाई – सितम्बर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved