डेस्क। दानिल मेदवेदेव सोमवार को जारी एटीपी टेनिस रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गए। मेदवेदेव इसके साथ ही 15 साल से भी अधिक समय में ‘बिग फोर’ में शामिल नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल, रोजर फेडरर और एंडी मरे के अलावा पहले खिलाड़ी हैं जिसने टॉप दो में जगह बनाई है।
इन चारों खिलाड़ियों के अलावा पिछली बार टॉप दो में जगह बनाने वाले पुरुष टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लेटन हेविट थे, जिन्होंने जुलाई 2005 में दूसरा स्थान हासिल किया था जबकि फेडरर टॉप पर थे। मेदवेदेव ने फ्रांस में ओपन 13 टूर्नामेंट के रूप में करियर का 10वां खिताब जीतकर नडाल को पछाड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। इससे पहले वह तीसरे स्थान पर थे। हेविट के बाद दूसरे नंबर की रैंकिंग पर 368 हफ्ते नडाल, 203 हफ्ते फेडरर, 144 हफ्ते जोकोविच और 41 हफ्ते मरे रहे। जोकोविच अपने करियर में 312वें हफ्ते में नंबर एक रैंकिंग पर काबिज हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved