• img-fluid

    चीन में बर्फ के नीचे दबे मिले खतरनाक ‘वायरस’, 15 हजार साल है पुराने

  • July 26, 2021

    बीजिंग। चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस (Corona virus) से पूरी दुनिया जूझ रही है. अब तक कोरोना लाखों लोगों को जिंदगियां लील चुका है और अभी भी कहर जारी है. इसी बीच वायरस को लेकर सामने आई एक और रिपोर्ट ने और चिंता बढ़ा दी है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बर्फ के नीचे 15,000 साल पुराने वायरस (15,000 year old virus) दबे हुए हैं.
    चीन में हाल ही में Monkey B Virus (BV) से मौत का पहला मामला सामने आया है कि इसी बीच माइक्रोबायोम जर्नल (Microbiome journal) में पब्लिश एक स्टडी ने चिंता और बढ़ा दी है. स्टडी के अनुसार चीन (China) के तिब्बती पठार(Tibetan Plateau) में 15 हजार साल पुराने बर्फ के नमूनों में वायरस मिले हैं. परेशानी की बात यह है कि वैज्ञानिक भी इन वायरस को लेकर पूरी तरह बेखबर हैं.



    ये वायरस पहली बार सामने आए हैं जिस वजह से मेडिकल साइंस इसको लेकर पूरी तरह अनभिज्ञ है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हजारों साल पहले ये वायरस पृथ्वी पर एक्टिव थे बाद में ये बर्फ में जम गए.
    रिपोर्ट में कहा गया है कि हजारों साल बाद भी कई वायरस जिंदा मिले हैं और अब तक खोजे गए सभी वायरसों से ये पूरी तरह अलग हैं. इससे सवाल उठता है अब तक की रिसर्च इन वायरस को रोकने में कितना सक्षम हो पाएगी. हालांकि रिपोर्ट में कहा गया कि वायरस की जांच के लिए वैज्ञानिकों ने नया तरीका अपनाया है.
    स्टडी में बताया गया है कि बर्फ के ये ग्लेशियर समय के साथ धीरे-धीरे बने और इनमें हवा और धूल के साथ वायरस भी जम गए. रिसर्च के प्रमुख लेखक और ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ब्रिड पोलर (Ohio State University researcher Brid Polar) एंड क्लाइमेट रिसर्च सेंटर के झी-पिंग झोंग (Climate Research Center’s Xi-ping Zhong) के मुताबिक अभी चीन के पश्चिमी ग्लेशियरों का अध्ययन नहीं किया गया है.
    शोधकर्ताओं को बर्फ में जमे 33 वायरस के जेनेटिक कोड मिले हैं, जिसमें से चार की पहचान पहले भी की जा चुकी है. वहीं 28 वायरस पहली बार मिले हैं. इनके बारे में पहले की कोई जानकारी नहीं है.

    Share:

    उज्जैन में 24 घंटे बारिश से घाट डूबे, मंदिरों में घुसा पानी, MP के कई जिलों में जन जीवन अस्त-व्यस्त

    Mon Jul 26 , 2021
    उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त (Rain disturbed normal life) कर दिया है. उज्जैन, इंदौर, शाजापुर, सीहोर, आगर मालवा समेत कई जिलों में भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी (Water in low-lying areas due to heavy rains) जमा हो गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved