img-fluid

कपल के पास से बरामद हुआ खतरनाक Drugs, देखकर पुलिस भी हैरान

September 26, 2021

ड्रग्स (Drugs) का कारोबार आज के समय किस तरह से बढ़ रहा है यह किसी से छिपा नहीं है, बल्कि यह कारोबार पूरी दुनिया में फैला हुआ है। यही वजह है कि दुनिया के कई देश ड्रग्स की समस्या से जूझ रहे हैं और इसके रोकथाम के लिए कई कदम भी उठाए जा रहे हैं। अब पुलिस ने एक पुरुष और महिला को गिरफ्तार किया है जिनके पास से ऐसा ड्रग्स पकड़ा गया है जो बेहद खतरनाक है और जिससे करोड़ों लोगों की जान ली जा सकती है।
खबरों के अनुसार अमेरिका (USA) के कैलिफोर्निया (California) में पुलिस ने एक कपल को पकड़ा है जिसके पास से 20 किलो कारफेंटनिल (Carfentanil) ड्रग्स बरामद किया गया है। ये ड्रग्स (Carfentanil Drug) इतना खतरनाक है कि जब्त की गई मात्रा से 5 करोड़ से ज्यादा लोगों की जान ली जा सकती है।



ये ड्रग्स मॉर्फीन (morphine) से 10 हजार गुना और फेटानिल (fetanyl) से 100 गुना ज्यादा खतरनाक है। इस ड्रग्स के साथ पुलिस को कपल के पास से 4 किलो कोकेन (Cocaine) और करीब एक किलो हेरोइन (Heroin) भी बरामद हुई है।
पुलिस ने 20 साल के एंड्रेस (Andres Jesus Morales) और 23 साल की क्रिस्टीन (Christine Ponce) को गिरफ्तार कर लिया है। उनपर नशीले पदार्थ को रखने और बेचने का आरोप है अब रिवरसाइड पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि ये कारफेंटनिल का अब तक का सबसे बड़ा पकड़ गया खेप है।
इस संबंध में पुलिस के मुताबिक कारफेंटनिल एक सिंथेटिक ओपिओइड है जो इतना खतरनाक है कि महज चुटकी भर ड्रग्स के सेवन से इंसान की जान जा सकती है। इस ड्रग्स को हाथियों को पकड़ने के लिए ट्रैंक्विलाइजर की तरह इस्तेमाल किया जाता है। पुलिस ने इस कपल को कोर्ट में पेश किया गया है जहां उन्हें ड्रग्स रखने और बेचना का दोषी मान लिया गया है अब 9 नवंबर को उन्हें सजा सुनाई जाएगी।

Share:

सांवेर रोड की फैक्ट्री के मैथेनॉल से हुआ था मंदसौर में शराब कांड

Sun Sep 26 , 2021
प्रशासन ने बिना लाइसेंस के मैथेनॉल रखने वाले दो उद्योगों पर की थी कार्रवाई इंदौर ।  एंटी-माफिया मुहिम (Anti-Mafia Campaign) के तहत प्रशासन (Administration) और पुलिस (Police) कई तरह के माफियाओं (Mafia) के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। दो दिन पहले प्रशासन ने सांवेर रोड की दो औद्योगिक इकाइयों (Industrial Units) से बड़ी मात्रा में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved