• img-fluid

    सीमा पर तैनात किया गया खतरनाक ड्रोन, पाक-चीन पर रखेगा नजर; जानें इसकी खासियत

  • August 13, 2023

    नई दिल्ली: वायु सेना (Indian Air Force) में हेरोन मार्क 2 ड्रोन (Heron Mark-2 Drone) शामिल होने से दुश्मन से निपटने की भारत की क्षमता कई गुना बढ़ गई है. एक ही उड़ान से पाकिस्तान और चीन जैसे पड़ोसी मुल्कों से लगी सीमाओं पर भारत नजर रख सकेगा. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 4 हेरोन मार्क 2 ड्रोन वायु सेना में शामिल किए गए हैं, जो लंबी दूरी की मिसाइलों और अन्य हथियार प्रणालियों से लैस है.

    हेरोन ड्रोन मार्क-2 सैटेलाइट से नियंत्रित होने वाला ड्रोन है, जो 250 किलोग्राम भार के हथियार लेकर उड़ सकता है. यह बहुत लंबी दूरी पर लगभग 36 घंटों तक काम कर सकता है. ड्रोन स्कवाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर पंकज राणा ने बताया कि हेरोन मार्क-2 से देश की एक ही जगह से निगरानी की जा सकती है. अपने लक्ष्य और मिशन को पूरा करने के लिए ड्रोन किसी भी मौसम और इलाके में काम कर सकता है.


    36 घंटे तक लगातार उड़ान भर सकता है ड्रोन
    इसमें थर्मोग्राफिक कैमरा, एयरबॉर्न सर्विलांस विजिबल लाइट, रडार सिस्टम लगा है. इनके जरिेए यह अपने बेस से उड़कर मिशन पूरा करके खुद ही वापस लौट आता है. ड्रोन में हवा से जमीन, हवा से हवा और हवा से एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें भी लगाई जाएंगी. यह ड्रोन 36 घंटे तक लगातार उड़ान भर सकता है.

    एंटी-जैमिंग तकनीक से किया गया निर्माण
    हेरोन मार्क-2 ड्रोन्स में एंटी जैमिंग तकनीक लगी है, जिसकी वजह से इसे किसी भी तरह से जैम नहीं किया जा सकता. इसके अलावा, कई तरह के सेंसर्स और कैमरे लगे हैं, जो अंधेरे में भी देखने में मदद करते हैं. इसके साथ ही ड्रोन में इंटेलिजेंस सिस्टम समेत रडार सिस्टम भी लगाए गए हैं.

    Share:

    मॉब लिंचिंग से लेकर सजा-ए-मौत तक, IPC-CRPC के रिप्लेसमेंट में लाए जा रहे बिल में क्या-क्या बदला?

    Sun Aug 13 , 2023
    नई दिल्ली: संसद में हंगामे के बीच इस मानसून सत्र में राज्यसभा और लोकसभा में कुल 23 विधेयक पारित हुए. इन विधेयकों में ‘दिल्ली सर्विस बिल’ जैसे महत्वपूर्ण बिल भी शामिल है. लोकसभा के मानसून सत्र का शुक्रवार यानी 11 अगस्त को आखिरी दिन था. इन दिन भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 3 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved