नलखेड़ा। एक ओर सरकार डेंगू पर प्रहार अभियान चला रही है जिसके अंतर्गत डेंगू के लार्वा को नष्ट करना व नगर में डेंगू के मच्छर पैदा नहीं हो इसके लिए समुचित सफाई, फॉगिंग मशीन से धुआं आदि करना है। दूसरी ओर स्थानीय जिम्मेदार अभी भी नगर में फैले गंदगी के साम्राज्य से बेफिक्र है, जिसके कारण रहवासी तो परेशान है ही साथ ही उनमें इससे पैदा हो रहे मच्छरों से कई प्रकार की बीमारियाँ फैलने का भय व्याप्त है।
नगर के वार्ड क्रमांक 4 पिलवास कालोनी के रहवासी प्रदीप लाइनमैन, अशोक राठौर, नंदसिंह लाइनमैन, गोविंद राठौर, आत्माराम शर्मा, गोवर्धन गोस्वामी एवं उसी क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले व्यापारी अंकित पारख, प्रमोद शर्मा, सोनू बंदरवाल, अर्पित वैष्णव, अंकित राठौर, अशोक पुष्पद, राजू नारेलिया, आशिक भानेज आदि ने बताया कि वार्ड की पिलवास कॉलोनी, सरदार पटेल चौराहे के पास के रहवासी कचरे, गंदगी व गंदे कीचड़ से परेशान है। एक तरफ शासन-प्रशासन डेंगू महामारी से लडऩे के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है। वहीं दूसरी ओर नगर परिषद के प्रशासनिक अधिकारी इस बात से बेफिक्र है कि सरदार पटेल चौराहा के पास पिलवास कॉलोनी में गंदगी व कीचड़ से रहवासी परेशान है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद के कर्मचारी द्वारा आसपास का कचरा इक_ा कर वार्ड क्रमांक 4 में ले जाकर डाल दिया जाता है जिसकी कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर परिषद के अधिकारी द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। गौरतलब है कि वार्ड क्रमांक 4 में निजी भूमि का एक मैदान है, जहाँ पर हर समय कचरे का ढेर लगा रहता है। यही विगत 3 माह से वर्षा का पानी भरा रहता है। यह भूमि नलखेड़ा-भैसोदा मार्ग से लगी हुई है। यहाँ विगत कई माह से नप के सफाईकर्मी भी आसपास का कचरा एकत्रित कर यहाँ डाल रहे है। इस भूमि के आसपास रहवासी इलाका है। यहाँ के रहवासी गंदगी व इससे उत्पन्न हो रहे मच्छरों से परेशान है जिसकी शिकायत किये जाने के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा ना तो इस क्षेत्र की सफाई करवाई है ना ही संबंधित भूमि स्वामी को विगत कई माह से हो रहे जल भराव की निकासी हेतु नोटिस दिया गया है।