हिसार। डांसर सपना चौधरी इन दिनों अपने हैप्पी फेज में हैं। सपना के फैंस भी काफी खुश और एक्साइटेड हैं। सपना चौधरी मां बन गई हैं। उनके घर बेटे ने जन्म लिया है। सपना के पति वीर साहू ने ये खबर फैंस को दी। सपना के मां बनने की खबर से फैंस जितना खुश हैं, उतने ही शॉक्ड भी हैं। क्योंकि सपना ने कब शादी की ये किसी को पता ही नहीं। सपना ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा।
दरअसल, वीर के परिवार में किसी के निधन की वजह से शादी को सीक्रेट रखा गया था। अब खुद वीर ने अपने पापा बनने की खुशी फैंस के साथ शेयर की है। बता दें कि वीर हिसार के रहने वाले हैं। वीर और सपना की शादी जनवरी में हुई थी। सपना और वीर पिछले चार साल से रिलेशनशिप में थे। अब दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं। वीर एक परफ़ॉर्मर हैं। वीर सिंगर, कंपोजर, राइटर, प्रोड्यूसर और एक्टर हैं। उन्हें भी अपनी सिंगिंग के लिए जाना जाता है।
वीर को खलनायक (2018), रसूक आला जाट (2017), Yaar Landlord (2017) और थड्डी- बड्डी (2016) के लिए जाना जाता है। थड्डी- बड्डी काफी पॉपुलर हुआ था। इससे उन्हें पहचान मिली थी। मार्च 2019 में उनका गाना शीबा की रानी भी चर्चा में रहा था। मार्च 2020 में सॉन्ग देवदास रिलीज हुआ था। वीर साहू किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। केंद्र सरकार द्वारा कृषि को लेकर पारित विधेयक को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध हुआ। वीर साहू भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे।
सपना चौधरी अपने डांस से खूब धमाल मचाती हैं। उन्होंने अपने डांसिंग स्टाइल से पूरे देश में लोकप्रियता हासिल की है। वह बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं। उनके वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। सपना चौधरी की लोकप्रियता का आलम यह यह है कि उन्हें देश के कोने-कोने से स्टेज शो के ऑफर आते हैं और उनकी ज्यादातर कमाई इसी से होती है।
हरियाणा के रोहतक से बिग बॉस के घर तक पहुंचने वाली सपना को ‘सॉलिड बॉडी’, ‘छोरी भैंस बड़ी बिंदास’ और ‘तेरी आख्यां दा काजल’ जैसे गानों ने यू ट्यूब सनसनी और सोशल मीडिया स्टार बनाया। सपना जो गाने गाती हैं उन्हें हरियाणवी लोकगीत ‘रागिनी’ के नाम से जाना जाता है। वो ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘नानू की जानू’ जैसी कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं हालांकि उनका ये सफर इतना आसान नहीं था।
सपना कभी डांसर बनना ही नहीं चाहती थीं। सपना चौधरी इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी। 2008 में उनके पिता के निधन की वजह से उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर को संभालने के लिए सपना डांसर बन गईं। शुरुआती दिनों में मात्र 3100 रुपये में स्टेज पर डांस करके अपने परिवार का पेट भरने वाली सपना के पास आज दिल्ली में बंगला, ऑडी-फॉर्च्यूनर जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved