मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड इस वक्त डीप फेक की चपेट में है। आए दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी का डीपफेक वीडियो या फोटो सामने आता रहता है। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Shamika Mandanna) का डीपफेक (deepfake) वीडियो भी वायरल हुआ था। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही (dancer nora) भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो गई हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक फोटो और वीडियो पर नोरा फतेही का रिएक्शन सामने आया है। उनका ये वीडियो एक ऑनलाइन शॉपिंग ब्रांड से जुड़ा है। एक्ट्रेस ने इस वीडियो की सच्चाई बताते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। ‘लुलुलेमोन’ नाम का एक फैशन ब्रांड है, जिसे नोरा फतेही वीडियो और फोटो में प्रमोट करती नजर आती हैं। इस ऐड में नोरा फतेही की फोटो है। साथ ही हर सामान पर 40 से 60 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की है। नोरा फतेही ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए इस ऐड को फर्जी बताया है।
नोरा फतेही कई ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। इसलिए वह पूरे साल कई ब्रांड्स का प्रमोशन करती नजर आती हैं। हालांकि, ब्रैड के इस नकली विज्ञापन को देखकर एक्ट्रेस हैरान हैं। इससे पहले रश्मिका मंदाना और आलिया भट्ट का डीपफेक वीडियो खूब चर्चा में रही थी। फिलहाल नोरा फतेही अपनी आने वाली फिल्म ‘क्रैक’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट विद्युत जामवाल नजर आएंगे। उनकी ये फिल्म 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। इस डीपफेक मामले के बाद नोरा फतेहा काफी तनाव में हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved