img-fluid

जेल के अंदर कैदियों संग डांसर ने लगाए ठुमके, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

January 01, 2022

नई दिल्‍ली । जेल के अंदर पुरुष कैदियों का मनोरंजन करने वाली महिला डांसर्स (female dancers) का एक लीक फुटेज (Leak Footage) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के बाद ब्राजील में जेल अधिकारियों को शर्मिंदा होना पड़ा. 17 सेकंड का यह फुटेज ब्राजील (Brazil) के पेर्नंबुको में गोइयाना की पब्लिक जेल में आयोजित क्रिसमस (Christmas) की पूर्व संध्या पार्टी का है. पार्टी के लिए दो युवा महिला डांसर्स को बुलाया गया था, और उन्हें म्यूजिक पर कैदियों के लिए डांस करते और ठुमके लगाते देखा गया.

जेल के अंदर कैदियों संग डांसर ने लगाए ठुमके
फुटेज को कैदियों ने खुद अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया और उसी रात लीक हो गया, जो अगले कुछ दिनों में इंटरनेट पर वायरल हो गया. जेल के अंदर चल रहे डांस पार्ट की फुटेज से हड़कंप मच गया जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए. पार्टी के फुटेज को कई ट्विटर अकाउंट्स द्वारा साझा किया गया था. ब्राजील के चैंबर ऑफ डेप्युटीज के सदस्य के रूप में निर्वाचित अधिकारी कार्लोस जॉर्डी ने भी इस वीडियो को शेयर किया. जॉर्डी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘कैदी और महिलाओं के साथ पार्टी चल रही थी. वहां पर कोई नॉर्मल डांस नहीं हो रहा था, यह सब पेरनामबुको की एक जेल में हो रहा था. किसने रिकॉर्ड किया? कैदियों ने खुद से. हमारा कानून सिस्टम एक मजाक है!’


यहां देखिए जेल के अंदर डांस पार्टी की लीक हुई फुटेज:

एक जेल कर्मचारी नौकरी से बर्खास्त, कैदियों को दूसरी जेल में भेजा
परिणामस्वरूप एक जेल कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया और अधिकारियों ने कथित तौर पर तीन कैदियों को दूसरी जगह पर ट्रांसफर कर दिया. अधिकारियों का मानना है कि कैदियों ने पार्टी के लिए महिला डांसर्स बुलाया था. जेल में 105 कैदी हैं, लेकिन कितने लोग पार्टी में शामिल थे, यह ज्ञात नहीं है. एक पब्लिक सेक्टर के वर्कर, जिसकी पहचान कैदियों को पार्टी आयोजित करने में मदद करने के रूप में की गई थी, उसको नौकरी से निकाल दिया गया है.

Share:

इन 4 राशि वाले लोगों पर बरसेगा पैसा, पढ़े साल 2022 का आर्थिक राशिफल

Sat Jan 1 , 2022
नई दिल्‍ली । ज्योतिष शास्‍त्र (Astrology) के अनुसार धन के कारक ग्रह गुरु (planet master) और चंद्रमा (Moon) को माना गया है लेकिन शुक्र ग्रह भौतिक सुख दिलाते हैं. इसके अलावा शनि (saturn) की शुभ-अशुभ स्थिति भी तरक्‍की की स्थिति और धन हानि तय करती है. ऐसे में इन सभी ग्रहों की स्थितियों के आधार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved