दमोह। जिले के पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आबुखेड़ी में शुक्रवार सुबह तालाब में नहाते समय एक 12 वर्षीय बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों के शव बरामद किये। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है।
पथरिया थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम आबुखेड़ी निवासी 28 वर्षीय दुर्गेश पुत्र दरई अहिरवार और 12 वर्षीय बालक शिवम पुत्र तुलसी अहिरवार शुक्रवार को सुबह करीब नौ बजे गांव के पास ही तलाब में नहाने गए थे। इस दौरान दोनों नहाते समय गहरे पानी में चले और डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें डूबते देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया और रेस्क्यू शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव तालाब से बरामद हुए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पथरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।