• img-fluid

    दमोह: तालाब में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे समेत दो की मौत

  • September 04, 2020
    दमोह। जिले के पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आबुखेड़ी में शुक्रवार सुबह तालाब में नहाते समय एक 12 वर्षीय बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों के शव बरामद किये। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है।
    पथरिया थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम आबुखेड़ी निवासी 28 वर्षीय दुर्गेश पुत्र दरई अहिरवार और 12 वर्षीय बालक शिवम पुत्र तुलसी अहिरवार शुक्रवार को सुबह करीब नौ बजे गांव के पास ही तलाब में नहाने गए थे। इस दौरान दोनों नहाते समय गहरे पानी में चले और डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें डूबते देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया और रेस्क्यू शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव तालाब से बरामद हुए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पथरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Share:

    रेलवे की अनूठी पहल: ट्रेन में सफर के लिए सुरक्षा किट केवल 20 रुपये में

    Fri Sep 4 , 2020
    ग्वालियर। यदि आप ट्रेन से सफर करने के लिए ट्रेन पकडऩे स्टेशन पहुंचे हैं और आप ट्रेन पकडऩे की जल्दबाजी में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपयोग किए जाने वाला मास्क, सेनेटाइजर व फेश शील्ड घर पर ही भूल गए हैं तो अब चिंता की कोई बात नहीं है। रेल विभाग ने एक अनूठी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved