• img-fluid

    दमोह: दामाद ने की ससुर-साली की हत्या, पत्नी पर भी किया जानलेवा हमला

  • September 23, 2020
    दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सनकुईया गांव में बीती रात पारिवारिक विवाद के चलते दामाद ने अपने ससुर और नाबालिग साली पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी। वहीं, पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है।
     
    जानकारी के मुताबिक, सनकुइया गांव निवासी मुन्नीलाल अहिरवार ने अपनी बड़ी बेटी द्रोपदी का विवाह पन्ना जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत पौड़ी गांव निवासी गुटिया अहिरवार (25) के साथ किया था। ससुराल में द्रोपदी के साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा था, जिसके चलते मुन्नीलाल अहिरवार उसे अपने घर लेकर आ गया और बेटी को ससुराल भेजने से इनकार कर दिया। मंगलवार शाम को दामाद गुटिया अहिरवार अपनी ससुराल आया और पत्नी को ले जाने के लिए जिद करने लगा, लेकिन ससुर इसके लिए तैयार नहीं हुए। इसी बात को लेकर देर रात उनके बीच विवाद हो गया और गुस्से में आकर दामाद गुटिया ने अपने ससुर, पत्नी और साली पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।
     
    हटा थाना पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को तत्काल हटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मुन्नीलाल और अनीता को मृत घोषित कर दिया, जबकि द्रोपदी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया, जहां फिलहाल उसका उपचार जारी है। आरोपित दामाद गुटिया फरार है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

    Share:

    वाराणसी की शिवांगीसिंह राफेल की पहली महिला पायलट, घर में जश्न

    Wed Sep 23 , 2020
    वाराणसी। देश के सबसे ताकतवर फाइटर विमान राफेल के स्क्वाड्रन गोल्डन एरो में इकलौती और पहली महिला फ्लाईट लेफ्टिनेंट वाराणसी की शिवांगी सिंह शामिल हुई हैं। बिटिया की सफलता पर न केवल घरवालों, बल्कि पूरे शहर को नाज है। वाराणसी के फुलवरिया स्थित शिवांगी के घर पर पड़ोस के बच्चे जुटे और परिवार के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved