दमोह। जिले के जेरठ पुलिस चौकी (jerat police post) अंतर्गत ग्राम बोबई में गुरुवार शाम को बाइक (bike) मांगने को लेकर हुए विवाद में एक पिता (Father) ने कुल्हाड़ी से अपने ही बेटे का हाथ काट (cut his own son’s hand with an ax) दिया। इसके बाद वह कुल्हाडी और हाथ लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार, ग्राम बोबई निवासी 52 वर्षीय मोती काछी ने अपने बेटे संतोष (30) से गुरुवार शाम को करीब चार बजे बाइक की चाबी मांगी, लेकिन बेटे ने चाबी देने से इनकार कर दिया। इससे मोती काछी को गुस्सा आ गया और उसने अपने भाई रामकिशन के साथ मिलकर बेटे को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। बेटा भी पिता पर चिल्लाने लगा, इससे मोती का गुस्सा और बढ़ गया और उसने पास ही पड़ी कुल्हाड़ी उठाकर बेटे पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी बेटे के बाएं हाथ पर लगी, जिससे उसका हाथ कटकर अलग हो गया। हाथ कटने के बाद बेटा जमीन पर गिरकर तड़प रहा था। पिता ने कटे हाथ को उठाया और कुल्हाड़ी कंधे पर रखकर पैदल ही घर से निकल गया। वह सीधे पुलिस चौकी पहुंचा और सरेंडर कर दिया। कटा हाथ देखकर पुलिसवाले भी चौंक गए। उन्होंने आरोपित मोती काछी को गिरफ्तार कर लिया।
इधर, घायल की पत्नी यशोदा पुलिस की गाड़ी से उसे लेकर पथरिया अस्पताल पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गंभीर हालत में उसका उपचार जारी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved