img-fluid

Damoh Assembly By-election : कांग्रेस ने घोषित किया उम्मीदवार

March 22, 2021
दमोह। दमोह विधानसभा उपचुनाव (Damoh Assembly By-election) के लिए कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। यहां से कांग्रेस ने पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय टंडन (Ajay Tandon) को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला भाजपा के राहुल सिंह लोधी से होगा। 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी मुकुल वासनिक (General Secretary Mukul Wasnik) द्वारा सोमवार को जारी विज्ञप्ति में दमोह विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर कद्दावर नेता अजय टंडन का नाम घोषित किया है। वे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हैं और पहले भी दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने पहली बार 1998 और दूसरी बार 2003 में चुनाव लड़ा था, लेकिन वरिष्ठ भाजपा नेता जयंत मलैया ने उन्होंने दोनों बार हरा दिया था। 
गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार राहुल सिंह लोधी ने दमोह सीट से भाजपा नेता जयंत मलैया को हराया था, लेकिन कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) गिरने के बाद राहुल सिंह लोधी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे। इसीलिए यहां उपचुनाव हो रहे हैं। भाजपा ने कांग्रेस से आए राहुल सिंह लोधी को यहां से उम्मीदवार घोषित किया है। दमोह उपचुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच होना है। 

Share:

MP Natural Gas नेटवर्क के लिए होगा दो हजार करोड़ का निवेश

Mon Mar 22 , 2021
भोपाल। मैर्सस थिंक गैस के संस्थापक तथा अध्यक्ष संदीप त्रेहन (Sandeep Trehan) ने सोमवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और प्रदेश में प्राकृतिक गैस नेटवर्क के लिए दो हजार करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ग्रीन एनर्जी के उपयोग को प्रोत्साहित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved