img-fluid

बारिश के एक झले में बह गया डामल, खुल गई पोल

July 25, 2021

  • सड़कों में जगह-जगह गड्डें बन रहे हादसों का सबब

जबलपुर। बारिश के एक झले में ही शहर की सड़कों की पोल खोलकर रख दी है। कुछ माह पूर्व ही भरे गये गड्डें व डामल किया गया गया लेप पानी में बह गया और सड़कों में गड्डें ही गड्डें नजर आने लगे। जो कि पानी के मौसम में हादसों का कारण बन रहे है। गड्डों में पानी भरे होने के कारण वाहनों के चके सीधे उसमें समां रहे है, लोग घायल हो रहे है। जानकारी अनुसार शहर में अभी कुछ माह पूर्व ही महामहीम के आगमन को लेकर जिन सड़कों को दुरुस्त किया गया था, वो भी अब बदहाल हो चुकी है। वहीं रसल चौक की ओर से नागरथ चौक जाने वाला मार्ग भी गड्डों में तब्दील हो गया है। यहंी हाल पेंटीनाका से बायएमसीए चौराहे के है। जहां सड़कों पर गड्डें दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे है। वहीं शहर के मुख्य चौराहो व मार्गाे पर विकास कार्यो के चलते स्थिति से बद से बदतर हो चली है। पानी के मौसम में उक्त मार्गो पर जाम लग रहे है। जिससे लोग स्थानीय प्रशासन को कोसते नजर आ रहे है। जानकारों की माने तो आगामी दिनों में होने वाली बारिस स्थिति और विकराल हो जायेगी। क्योकि जिन हिसाब से सड़कों की मरम्मत का कार्य किया गया था वह अपनी हकीकत एक झला बारिस में ही दिखा चुके है।

Share:

IND VS ENG: सूर्यकुमार और पृथ्वी शॉ की चमकी किस्मत, BCCI ने इंग्लैंड भेजने का किया फैसला

Sun Jul 25 , 2021
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 4 अगस्त से ब्रिटेन की धरती पर 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज खेली जानी है, लेकिन उससे पहले शुभमन गिल चोट के चलते पहले से ही सीरीज से बाहर हो गए हैं. उसके बाद आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर भी चोटिल होकर, इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved