img-fluid

दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि से हुआ फसलों का नुकसान

January 09, 2022

  • 5 गांव में सबसे ज्यादा तीव्रता से गिरे ओले

उज्जैन। शनिवार की रात बारिश के साथ ओले गिरे। ग्रामीण क्षेत्र में ओलावृष्टि से खेतों में लहरा रही फसल तबाह हो गई। शनिवार को दिन में मंत्री के साथ अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र का दौरा किया तो पाया कि चिंतामन से सटे 5 गाँव में बहुत ज्यादा तीव्रता से ओले गिरे जिससे फसल को काफी नुकसान पहुँचा है।शुक्रवार की रात शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई। ग्रामीण क्षेत्र में 200 से 250 ग्राम वजन के ओले गिरने से खेतों में खड़ी गेहूँ एवं चने की फसल को काफी नुकसान हुआ। शनिवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. मोहन यादव, एसडीएम गोविंद दुबे, कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर श्री नायक और पटवारियों का दल प्रभावित क्षेत्रों में घूमा।


कृषि विभाग के डायरेक्टर ने बताया ओलावृष्टि में सबसे अधिक 5 गाँव लेकोड़ा, हमीरखेड़ी, टकवा सा गोंदिया में सबसे ज्यादा तीव्रता से 200 से 250 ग्राम वजन के ओले गिरे। इससे खेतों में खड़ी 60 से 70 प्रतिशत तक फसलें तबाह हो गई। अब दो-तीन दिन में पटवारी इन क्षेत्रों का पूरा सर्वे करेंगे और रिपोर्ट देंगे। इसके आधार पर किसानों का मुआवजा तय होगा। कलेक्टर ने 3 दिन में पूरी रिपोर्ट सौंपने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि चिंतामन से सटे गाँवों में नींबू के आकार के बड़े ओले गिरे हैं। इससे गेहूं की बालियां पौधे से टूट कर गिर चुकी है और शत प्रतिशत तक भी नुकसान हुआ है।

Share:

सत्ताधारी नेताओं के घर काम कर रहे नपा कर्मचारी

Sun Jan 9 , 2022
कांग्रेस नेताओं को भी दे योजना का लाभ : जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष नागदा। जिस सरकारी योजना के तहत सत्ताधारी भाजपा नेताओं के घर नगरपालिका के कर्मचारी काम कर रहे है, उसी योजना का लाभ देते हुए हमें भी कर्मचारी उपलब्ध कराए जाए। उक्त कटाक्ष वाली मांग कम आरोप कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved