• img-fluid

    बांध के पानी से पुल वेंटिलेटर पर

  • September 19, 2024

    • नर्मदा के पुल पर पल-पल दुर्घटना का अंदेशा, चौपहिया वाहनों का आवागमन बंद

    जबलपुर/बरगी नगर। पिछले हफ्ते हुई भीषण बरसात के बाद बरगी बांध के गेट खोले जाने के कारण बांध के ठीक सामने बना नर्मदा का 50 साल पुराना पुल जलमग्न हो गया। पानी उतरने के बाद पुल सीधा वेंटिलेटर पर आ गया है। अंतिम सांसें ले रहा नर्मदा पर बना यह पुल अत्यंत क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इसमें चार पहिया वाहनों का आवागमन पूर्णता बंद कर दिया गया है जो अब हर पल किसी बड़ी दुर्घटना को खुला आमंत्रण दे रहा है।


    लाइफलाइन है यह इकलौता पुल
    नर्मदा पर बना यह पुल ग्रामीण क्षेत्र की लाइफलाइन माना जाता है इस पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पुल के उस तरफ यानी बिजोरा गांव से शुरू होकर गौर पहुंच मार्ग तक आसपास लगे हुए लगभग 100 गांव तथा नर्मदा के इस तरफ यानी बरगी नगर साइट पर लगभग 100 गांव राष्ट्रीय राजमार्ग वर्गी तक पहुंच मार्ग का आवागमन रोज इसी पुल के माध्यम से होता है इसके अलावा और कोई दूसरा विकल्प यहां नहीं है। इस संबंध में शिक्षक अतीक खान धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि लगभग 150 की संख्या में रोजाना बरगी नगर क्षेत्र के ग्राम मनखेड़ी सहजपुरी,चौरई, नयागांव, रीमा, गगनदा, घुल्ला पाठ, भोगा, हरदौली तथा सिवनी जिला के ग्राम शिकारा तक से कक्षा पहली से 12वीं तक के स्कूली छात्र बच्चे बारहा स्थित निजी स्कूलों में पढऩे के लिए रोजाना जाते हैं। इसी तरह इस पार के ग्राम खापा, बंदर कोला, बशहा, सगड़ा, झपनी, चारघाट के बच्चे राष्ट्रीय राजमार्ग बरगी निजी स्कूलों में पढऩे जाते हैं दोनों ही तरफ से इसके अलावा जबलपुर बरेला तथा घंसौर से रोजमर्रा के कार्यों के लिए जाने वाले मजदूर कॉलेज में पढऩे वाले विद्यार्थी शाक सब्जी बेचने वाले व्यापारी दूध व्यापारी एवं कम से कम आधा दर्जन निजी बस संचालक जिनकी गाडिय़ां इसी पुल से दोनों ही रूट पर यात्रियों को जबलपुर तक पहुंचाने का काम करती हैं सब के सब प्रभावित हो रहे हैं अभिभावकों का कहना है कि अभी निजी स्कूलों में परीक्षा चल रही है पुल डूबने के कारण दो दिन तो बच्चे स्कूल नहीं जा पाए और पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण चूल्हा गुलाई जबलपुर नागपुर हाईवे से घेर कर लगभग 60 किलोमीटर का चक्कर काट के ब मुश्किल स्कूल पहुंच रहे हैं जिससे सभी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    बेखबर है जिम्मेदार
    गौरतलब है कि यह पुल बरगी बांध रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना के अंतर्गत निर्मित किया गया है इस पुल के रखरखाव की जिम्मेदारी बायां मेंशनरी बाँध संभाग बरगी नगर की है पर बावजूद इसके यह पुल पिछले 3 सालों से क्षतिग्रस्त है पर इसकी मरम्मत के लिए आज तक ना कोई टेंडर किया गया ना ही सुधार कार्य किए गए जिससे यह स्पष्ट ही अंदाजा लगाया जा सकता है की जिम्मेदार किसी बड़ी घटना के इंतजार में मूकदर्शक बने हुए है।

    Share:

    कोर्स में शामिल होगी आजादी की सच्ची गौरवगाथा

    Thu Sep 19 , 2024
    राजा शंकरशाह, कुंवर रघुनाथशाह के बलिदान दिवस पर प्रदेश के मंत्री समेत अन्य विशिष्टजनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए जबलपुर। जनजातीय कार्य विभाग, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग मंत्री कुंवर विजय शाह ने गोंडवाना के अमर शहीद राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथशाह के बलिदान दिवस पर रेल्वे स्टेशन के समीप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved