प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
24 घंटे में बरसा 6 इंच पानी
भोपाल। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के श्योपुर (sheopur) में 24 घंटे में हुई 6 इंच बारिश (rain) के बाद यहां डेम ओवरफ्लो (dam overflow) हो गया, जिसके चलते कई गांव जलमग्न हैं और पूरा श्योपुर (sheopur) टापू में तब्दील हो गया। बाढ़ के चलते जिले का सम्पर्क ग्वालियर और शिवपुरी से टूट चुका है। इलाके में फंसे सैकड़ों लोगों को बचाने के लिए राहत कार्य जारी है।
मौसम विभाग (meteorological department) ने प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश (heavy rain) का अलर्ट जारी किया है। इनमें रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली, अनूपपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना शामिल हैं। इसके अलावा अशोक नगर, दतिया, श्योपुर (sheopur) और भिंड में भी गरज-चमक के साथ बारिश (rain) हो सकती है।
वर्षा की स्थिति
श्योपुर (sheopur) 148 मिमी
गुना 67 मिमी
पचमढ़ी 64 मिमी
सीधी 48 मिमी
छिंदवाड़ा 46 मिमी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved