चेन्नई। अभिनेता विजय का राजनीतिक दल तमिलनाडु में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने को तैयार है। उनकी पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम अपने पहले राज्य स्तरीय सम्मेलम की जोर-शोर से तैयारी कर रही है। TVK का यह सम्मेलन विल्लुपुरम जिले के विक्रवंडी वी सलाई गांव में आयोजित होने वाला है।
पार्टी के पहले सम्मेलन से पहले अभिनेता से नेता बने दलपति विजय ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से एक खास अपील की है। शनिवार को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान सुरक्षा को प्राथमिकता देने को कहा। अपनी पोस्ट में विजय ने लिखा, “मेरे दिल के साथियों को नमस्कार। आपसे कुछ बातें दोहराने जा रहा हूं जो इससे पहले पत्रों में कहा गया था। क्योंकि आप और आपकी सुरक्षा मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं, इसलिए आप सभी को सम्मेलन में सुरक्षा के बारे में बहुत सावधान रहना चाहिए। साइकिल चलाने से बचना बेहतर है। मैं यह आपकी सुरक्षा के लिए कहता हूं।’
सम्मेलन में यात्रा करते समय जनता को परेशान होने से बचाने और यातायात नियमों का पालन करने की जरूरत पर भी उन्होंने जोर दिया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को मार्गों पर जनता या यातायात को बाधित किए बिना आना चाहिए। यातायात नियमों पर ध्यान देने के अलावा, सम्मेलन के लिए कार्यकर्ताओं को निजी सुरक्षा बलों, पुलिस सुरक्षा प्रोटोकॉल को भी पूरा सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं आपकी सुरक्षित यात्रा को ध्यान में रखकर सम्मेलन में आऊंगा। आपको भी इसे ध्यान में रखकर आना चाहिए।
गौरतलब है कि अभिनेता विजय ने राजनीति में प्रवेश करने के बाद इस साल फरवरी में अपनी पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम के नाम की घोषणा की। हाल ही में उन्होंने इसका झंडा और चुनाव चिह्न जारी किया था। तब उन्होंने बताया था कि भारत के चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर पर तमिलगा वेत्री कझगम को एक राजनीतिक पार्टी के रूप में पंजीकृत कर लिया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी को एक पंजीकृत सियासी दल के रूप में चुनावी राजनीति में भाग लेने की अनुमति दे दी है। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 में होने की उम्मीद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved