img-fluid

विदिशा में दलित सरपंच को नहीं फहराने दिया तिंरगा, जांच के आदेश

August 16, 2023

विदिशा (Vidisha)। मंगलवार को देश में आजादी का जश्न (Independence Day) धूमधाम से मनाया गया, लेकिन मध्य प्रदेश के विदिशा (Vidisha) जिले में एक सरपंच सिर्फ इसीलिए तिरंगा नहीं फहरा पाया क्योंकि वह दलित है।

बता दें कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा में स्वतंत्रा दिवस (Independence Day) के मौके पर एक सरपंच ने आरोप लगाया है कि उन्हें दलित (Dalit) होने की वजह से तिरंगा नहीं फहराने दिया गया. विदिशा जिले के सिरोंज में भगवंतपुर ग्राम पंचायत के सरपंच बारेलाल अहिरवार का आरोप है कि स्कूल की प्रिंसिपल उनसे हरिजन (दलित) होने के कारण चिढ़ती हैं।

सरपंच ने स्कूल की प्रिंसिपल पर तिरंगा न फहराने देने का आरोप लगाया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया गया है कि विदिशा जिले के सिरोंज क्षेत्र के भगवंतपुर ग्राम पंचायत के सरपंच बारेलाल अहिरवार विद्यालय पहुंचे।



उनका आरोप है कि उनके पहुंचने से पहले ही झंडा किसी और ने फहरा दिया था। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें विद्यालय की प्रिंसिपल सरपंच से अनुरोध कर रही हैं कि वह आएं और झंडा फहराएं, लेकिन सरपंच यही कह रहे हैं कि अब जब आपने झंडा किसी और से फहरवा लिया है तो नहीं जाऊंगा।

सरपंच का आरोप है कि मैं दलित हूं इसलिए मुझे स्कूल नहीं बुलाया गया और किसी दूसरे आदमी ने झंडा फहरा दिया. जबकि पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार सरपंच को ही झंडा फहराना चाहिए। जानकारी के अनुसार प्रशासन ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है। अगर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया होगा और आरोप सही पाए जाएंगे तो कार्रवाई की जाएगी।

Share:

दिल्ली लोक सेवा विधेयक पास होने के बावजूद विवाद बरकरार

Wed Aug 16 , 2023
नई दिल्ली। कांग्रेस के समर्थन के बावजूद आम आदमी पार्टी दिल्ली के आला अफसरों के तबादले और नियुक्ति से जुड़ा दिल्ली लोक सेवा विधेयक (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023) को संसद से पास होने से नहीं रोक पाई। राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही उपराज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार फिर से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved