img-fluid

दलित संगठनों ने भी समीर वानखेड़े के ‘जाति विवाद’ में मोर्चा खोला, भीम आर्मी भी विरोध में उतरी

November 04, 2021

मुंबई: मुंबई में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede Case) की मुसीबत फिर बढ़ती नजर आ रही हैं. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के आरोपों पर भले ही उन्हें राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से उपाध्यक्ष से क्लीन चिट मिल चुकी हो लेकिन दलित संगठनों न उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. समीर वानखेड़े पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी हासिल करने के आरोप लगे हैं. इसके अलावा वे क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में भी डिपार्टमेंटल जांच के घेरे में हैं.

समीर वानखेड़े के कास्ट सर्टिफिकेट से जुड़े विवाद में अब भीम आर्मी भी मैदान में कूद गई है. भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव अशोक काम्बले बुधवार को मुंबई के माटुंगा स्थित जिला जात प्रमाणपत्र जांच समिति में शिकायत दर्ज कराई है कि समीर के कास्ट सर्टिफिकेट की जांच की जाए. इस संगठन का दावा है कि समीर के जाति प्रमाणपत्र जाली है, समीर ने एक दलित लड़के का हक मारा है. भीम आर्मी जल्द ही समीर के खिलाफ आंदोलन करने की भी रणनीति बना रही है. दलित संगठनों की तरफ से दावा किया गया है कि समीर वानखेड़े ने नौकरी पाने के लिए खुद को SC बताया था.


स्वाभिमानी रिपब्लिकन आर्मी ने भी लगाया आरोप
सिर्फ भीम आर्मी ही नहीं स्वाभिमानी रिपब्लिकन आर्मी ने भी समीर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने आरक्षण पाने के लिए फर्जी कागज दिखाए थे. उनकी तरफ से District Caste Scrutiny Committee के पास एक शिकायत भी दर्ज करवा दी गई है. कुछ दिन पहले ही समीर वानखेड़े दिल्ली में अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के दफ्तर पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने अपना जाति प्रमाण पत्र, पहली पत्नी से हुए बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट और तलाक के कागजात सौंपे थे. अभी आयोग उन कागजों की जांच कर रहा है लेकिन उससे पहले ही समीर वानखेड़े पर आरोप लगने शुरू हो गए हैं.

जाति और धर्म को लेकर विवाद जारी
उधर समीर वानखेड़े के पिता ने जोर देकर कहा है कि वे दलित हैं और उनका बेटा भी दलित ही है. मुस्लिम धर्म से उनका कोई लेना-देना नहीं है लेकिन इन दावों के उलट समीर की पहली पत्नी के पिता बताते हैं कि उनकी बेटी की एक मुस्लिम परिवार में शादी हुई थी और वहां पर सभी इस्लामिक रीति-रिवाजों का पालन हुआ था. ऐसे में दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. यहां तक की समीर की शादी कराने वाले मौलाना ने भी सामने आकर उनके मुस्लिम होने का दावा किया है.

समीर फ़िलहाल फर्जी जाति प्रमाण पत्र ही नहीं रिश्वत और भ्रष्टाचार के आरोप भी झेल रहे हैं. शाहरुख खान के बेटे आर्यन से जुड़े इस केस में समीर वानखेड़े पर पैसे लेने का आरोप भी लगा. प्रभाकर सेल नाम के गवाह ने मीडिया के सामने बताया है कि आर्यन को छोड़ने के लिए पैसों की डिमांग रखी गई थी. अभी एनसीबी की तरफ से इन आरोपों की जांच की जा रही है. उधर, नवाब मलिक भी लगातार समीर वानखेड़े को लेकर नए-नए दावे कर रहे हैं.

Share:

व्हाट्सएप 'डिलीट फॉर एवरीवन' टाइम लिमिट को बढ़ाने पर कर रहा काम

Thu Nov 4 , 2021
नई दिल्ली। व्हाट्सएप (WhatsApp) कथित तौर पर ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ (Delete for everyone) फीचर की समय सीमा (Time limit) बढ़ाने (Extend) पर काम कर रहा है। ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ विकल्प 2017 में शुरू किया गया था और शुरुआत में सात सेकंड की समय सीमा थी, जिसे बाद में 2018 में 4,096 सेकंड तक बढ़ा दिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved