बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में दबंगों ने महज 2 किलो आटे के खातिर एक दलित परिवार पर हमला कर दिया. मोहल्ले पड़ोस के लोगों ने जान बचाई और अस्पताल में भर्ती कराया. इस बात की पीडित पक्ष ने पुलिस में शिकायत की. लेकिन पुलिस ने भी कोई सुनवाई नहीं की. जिससे दलित परिवार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट के आदेश पर 4 नामजद सहित 4 अज्ञात के खिलाफ बलवा, घर में घुसकर मारपीट, छेड़छाड़, SC-ST की धाराओ में केस दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. जिले के बबेरू थाना क्षेत्र के पड़री गांव का यह मामला है. एफआईआर कॉपी के मुताबिक दलित परिवार घर में आटाचक्की लगाए है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि 22 अप्रैल 2022 को शाम 7 बजे गांव का एक व्यक्ति अपना आटा लेने आया और आटा तौलने के बाद उसने कहा, ”मैं 40 किलोग्राम गेहूं लाया था और तुम 38 किलोग्राम आटा दे रहे हो.” 2 किलोग्राम कम आटा तौलने को लेकर विवाद शुरू हो गया.
ग्राहक गालियां देते हुए चला गया और कुछ देर बाद लाठी डंडों से लैस होकरअपने भाई और साथियों को लेकर आया, और चक्कीवाले पर हमला बोल दिया. परिवार की बेटी और महिला भी बचाने आईं, आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की.
आरोप है कि बेटी के साथ अश्लील हरकत कर डाली. आसपास के लोगों ने इन दबंगों से पीड़ित परिवार की जान बचाई. पुलिस में शिकायत करने गए तो आरोप है कि दारोगा ने सादे कागज पर सिग्नेचर कराकर केस दर्ज करने की बात की और फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की. इस मामले की शिकायत पीड़ित पक्ष ने थाने से लगाकर एसपी और आईजी तक की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब पीड़ित परिवार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
कोर्ट के आदेश पर 4 नामजद और 4 अज्ञात आरोपियों पर गंभीर धारा 147, 452, 323, 354, 504, 506, SC-ST के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. बबेरू कोतवाली के प्रभारी अरुण कुमार पाठक ने बताया कि इस मामले में कोर्ट के आदेश पर मारपीट सहित अन्य धाराओ ने केस दर्ज किया गया है. विवेचना की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved