• img-fluid

    शादी में डीजे बजाने की बात पर दलित परिवार के साथ मारपीट, 38 लोगों पर केस दर्ज

  • February 13, 2022

    राजगढ़। माचलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कचनारिया (Village Kachnariya of Machalpur police station area) में दलित समाज की शादी में डीजे (DJ) बजाने की बात पर गांव के गुर्जर समाज के लोगों ने विघ्न पैदा करते हुए खाना फैंका,टेंट फाड़ा (Food thrown, tent torn) साथ ही लोगों के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। सूचना पर कलेक्टर,एसपी सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचे, समझाइश पर मामले को शांत किया गया।



    पुलिस ने मामले में गुर्जर समाज के 38 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, जिसमें 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिसबल की मौजूदगी में रविवार को विवाह की अन्य रस्में आयोजित की जा रही है। थानाप्रभारी जितेन्द्र अजनारे के अनुसार कमल पुत्र कालूराम वर्मा निवासी आवास काॅलोनी ने बताया कि उसके काका के बेटे राजेश अहिरवार का विवाह 13 फरवरी को होना है, विवाह की रस्मों के अनुसार शनिवार देर रात डीजे के साथ जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान गांव का सरपंच मदनलाल गुर्जर सहित अन्य पांच लोग मौके पर पहुंचे और कहने लगे डीजे नही बजेगा और तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई डीजे बजाने की। कुछ देर बाद मदनलाल के साथ उसके परिवार व समाज के लोग लाठी,फर्सी और डंडे लेकर विवाह परिसर में पहुंच गए,जहां जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए खाना फैंक दिया साथ ही टेंट फाड़ कर विघ्न पैदा कर दिया, विरोध करने पर गुर्जर समाज के लोगों ने एकराय होकर मारपीट शुरु कर दी, जिसमें नागेश अहिरवार,नंदूबाई,बालचंद, इंदरसिंह ,फूलसिंह सहित अन्य लोग घायल हो गए। विवाद की सूचना पर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, एसपी प्रदीप शर्मा, एसडीओपी निशा रेड्डी सहित थानाप्रभारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मामले को शांत किया।

    पुलिस ने मामले में गुर्जर समाज के 38 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है,जिनमें उंकारलाल गुर्जर, शिवसिंह, देवकरण, रायसिंह, गोवर्धन, बालचंद, धर्मराज, गोपाल, राधेश्याम, भोजराज, प्रेमसिंह, पवन, फूलसिंह, मांगीलाल, भैरुलाल, नारायण, रोड़जी, यशवंत, मदनलाल, उदयसिंह, रायसिंह, पुरीलाल, लाखन, राजू, बनेसिंह, मोहनलाल, बनेसिंह, दौलतराम, लखन, कमल, घनश्याम, हीरालाल, कालूूसिंह, बलराम, भोनीसिंह, बालूसिंह, शिवसिंह और गिरधारीसिंह सर्वजाति गुर्जर निवासी कचनारिया शामिल है,जिनके खिलाफ धारा 147, 148, 149, 456, 294, 323, 506, 427, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले में तात्कालिक कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। गांव में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

    पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना है कि शादी में विघ्न पैदा करने वाले 38 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसमें 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। विवाद में शामिल तीन लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए है साथ ही पीड़ित परिवार को राहत राशि देने की कार्रवाई की गई है। वरिष्ठ अफसर व पुलिसबल की मौजूदगी में परिवार के द्वारा विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है।

    Share:

    UAE की रक्षा के लिए पहुंचे अमेरिकी F-22 Raptor लड़ाकू विमान, अब हूती विद्रोहियों की खैर नहीं

    Sun Feb 13 , 2022
    दुबई। संयुक्त अरब अमीरात पर हूती विद्रोहियों के बढ़ते हमलों (Houthis Attack on UAE) को देखते हुए अमेरिका (US UAE Relations) ने रक्षा का जिम्मा उठा लिया है। यही कारण है कि शनिवार को अमेरिकी वायु सेना के लॉकहीड मार्टिन एफ-22 रैप्टर (Lockheed Martin F-22 Raptor) लड़ाकू विमान यूएई के एक सैन्य अड्डे पर पहुंचे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved