कोलकाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दक्षिणेश्वर मंदिर परिसर में खड़े होकर राजनीतिक टिप्पणी करने की आलोचना राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने की है।
पार्टी के सांसद सौगत रॉय ने कहा कि दक्षिणेश्वर मंदिर परिसर स्वामी रामकृष्ण परमहंस की पुण्य भूमि है जहां उन्होंने कहा था कि जितने मत उतने पथ। यानी भारत में सभी धर्मों को समान अधिकार हैं। ऐसी पुण्य भूमि पर खड़े होकर अमित शाह जिस तरह की बात कर रहे हैं वह दुखद है। उन्होंने कहा कि अमित शाह को रामकृष्ण परमहंस के विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहिए और सभी धर्मों का समान भाव से आदर करना सीख लेना चाहिए। रॉय ने कहा कि दक्षिणेश्वर की पुण्य भूमि में खड़े होकर अमित शाह जिस तरह की बातें कर रहे हैं उससे स्पष्ट होता है कि उनकी मानसिकता विभाजनकारी है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी एकमात्र ऐसी मुख्यमंत्री हैं जिनके नेतृत्व में दुर्गा पूजा के बाद भी बंगाल में कोरोना की परिस्थिति नियंत्रण में है। इसके अलावा पुरोहितों को भत्ता दिया गया है। सौगत ने कहा कि बंगाल के लोग अमित शाह की इस तरह की टिप्पणी का जवाब देंगे।
उल्लेखनीय है कि दक्षिणेश्वर मंदिर परिसर में पूजा करने के लिए शुक्रवार सुबह अमित शाह गए थे। वहां पूजा पाठ के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि बंगाल की पुण्य भूमि पर वर्तमान सत्तारूढ़ पार्टी तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved