img-fluid

दक्षिणा-वक्षिणा लगेगा रिजेक्टेड केस भी अप्रूव कर दूंगा

May 05, 2023

  • रिकार्डिंग में दिलेरी से आयुष्मान जिला अधिकारी अस्पताल मैनेजर से मांगता रहा बीस प्रतिशत…!
  • शहर के सबसे बड़े अस्पताल की भ्रष्टाचारी करतूत का रिकार्डिंग में जिक्र।।

जबलपुर। अग्निबाण द्वारा अपने पिछले अंक में आयुष्मान जिला समन्वयक अधिकारी की काली करतूतों की रिकॉर्डिंग की बात को पाठकों के समक्ष प्रकाशित किया था इस दौरान अग्निबाण द्वारा अपने अंक में इस बात को प्रमुखता से बताया था कि कैसे आयुष्मान जिला समन्वयक अधिकारी प्रत्येक केस में शहर के 1 बड़े अस्पताल के मैनेजर से आयुष्मान के केस के बदले पैसों की डील कर रहा है जिसमें कि एक रिकॉर्डिंग की भी बात सामने आई थी आज क्रमवार तरीके से अग्निबाण अपनी इस खबर के माध्यम से उसी रिकॉर्डिंग के कुछ अंश प्रकाशित कर रहा है जिसमें की जिला आयुष्मान अधिकारी भुवन साहू कैसे बड़ी दिलेरी से केस में अपनी हिस्सेदारी की मांग करते हुए पुराने रिजेक्टेड केस को अप्रूव करने की भी बात कर रहा है। बदले में दक्षिणा रूपी रिश्वत मांग रहा है। इस वायरल रिकॉर्डिंग में बार-बार भुवन साहू कुछ तो करने की बात कहना अर्थात रिश्वत मांगने की बात से तात्पर्य है।

क्रमवार तरीके से अग्निबाण द्वारा इस रिकॉर्डिंग के कुछ अंश प्रकाशित कर रहा है जिसमें कि जिला आयुष्मान अधिकारी भुवन साहू का भ्रष्टाचारी काला चेहरा सामने आ रहा है

जिला आयुष्मान अधिकारी-क्या बोले आपके सीईओ सर!!!

  • अस्पताल मैनेजर –हां सर मैंने सीईओ सर से बात की थी, कि अपन अलग से कुछ लेना चालू करें क्या, सर से कॉर्पोरेट करने के लिए बोलते हैं। सीईओ सर मान नहीं रहे हैं उनका कहना है कि मैं पैसे देकर चोर नहीं बन सकता , किसी प्रकार की रिश्वत नहीं दूंगा। अगर तुम्हें करना है तो अस्पताल मालिक से खुद बात कर लो।
  • जिला आयुष्मान अधिकारी –मतलब उनको नहीं करना है!!
  • अस्पताल मैनेजर –हां ,सर पर उनकी बात से यही लगता है कि उन्होंने अभी बात खत्म नहीं की है ।अभी केसेज आना चालू हुए हैं देखो सर अगर फायदा हो रहा है तो अस्पताल क्यूं मना करेगा। एक दो बार और बोलूंगा तो शायद मान जाएंगे।
  • जिला आयुष्मान अधिकारी –अभी इस केस के लिए कुछ कर रहे हो कि सिर्फ मेल कर रहे हो!!!
  • अस्पताल मैनेजर –अभी तो सिर्फ मेल ही कर रहे हैं
    (कुछ कर रहे हो का मतलब-रिश्वत)
  • जिला आयुष्मान अधिकारी –अभी बता दे रहा हूं कुछ होगा नहीं जब तक कुछ करोगे नहीं!!!
  • अस्पताल मैनेजर –क्या करना होगा सर!!
  • जिला आयुष्मान अधिकारी –कुछ करवाओगे तभी मैं अप्रूवल दूंगा वरना नहीं दूंगा
  • अस्पताल मैनेजर –अरे सर !! बताओ न ऐसा मत करो। मेरे पास 13 केस और है
  • जिला आयुष्मान अधिकारी –दक्षिणा ,वक्षिणा कुछ तो करवाओ यार, बिना उसके कैसे कर दूं
  • अस्पताल मैनेजर –सर कुछ तो हिंट करिए तब तो मैं कुछ समझूं
  • जिला आयुष्मान अधिकारी –20 प्रतिशत हर केस में जितना रिजेक्ट हुआ होगा मैं सब अप्रूव कर दूंगा।
  • अस्पताल मैनेजर –ओके सर मैं सीईओ से बात करके बताता हूं
  • जिला आयुष्मान अधिकारी- अरे तुम्हारे अस्पताल का सीईओ पहले हां करेगा फिर पैसे देने के समय मना कर देगा । उससे बात मत करो।
  • अस्पताल मैनेजर –अरे सर आपका चिंता मत करो मैं अपने स्तर पर बात कर लूंगा आपका नाम भी नहीं आएगा।

बड़े बड़े अस्पतालों का नाम आया सामने
आश्चर्य की बात यह है कि रिकॉर्डिंग में जिला आयुष्मान अधिकारी बड़े-बड़े अस्पतालों के भी नाम ले रहा है जिनसे वह बड़ी मात्रा में मोटा कमीशन प्राप्त करता है। इस रिकॉर्डिंग में बाकायदा भुवन साहू ने शहर के एक बहुत बड़े अस्पताल का जिक्र किया है जहां से उसे हर केस पर पैसा प्राप्त करने की बात मान रहा है ।

अगले अंक में रिकार्डिंग का दूसरा अंश
रिकॉर्डिंग का यह कुछ अंश ही मात्र है जिसमें की जिला समन्वयक अधिकारी द्वारा की जा रही भ्रष्टाचारी हरकतें सरेआम हो रही है अगले अंक में अधिकारी द्वारा सरकारी पैसों में की जा रही अय्याशियों के किस्सों की बात भी सामने आई है जो अगले अंक में प्रकाशित होगी।

Share:

डायबिटीज की रोकथाम एवं बचाव विषय पर व्याख्यान

Fri May 5 , 2023
जबलपुर। डायबिटीज बीमारियों की जननी है। डायबिटीज के कोई लक्ष्ण नहीं है, लेकिन इससे पीडि़त होने के बाद समस्याएं आना शुरु हो जाती हैं। यह खतरनाक संकेत है। यह वक्तव्य डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ विशाल कस्तवार ने एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के तत्वावधान में आयोजित डायबिटीज रोकथाम व बचाव विषय पर व्याख्यान पर दिया। उन्होंने कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved