• img-fluid

    प्रतिदिन जलप्रदाय शुरु हुआ लेकिन लोगों की शिकायत नलों से आ रहा मटमैला पानी

  • October 05, 2024

    उज्जैन। शहर में प्रतिदिन जलप्रदाय शुरु हो गया है लेकिन मटमैला पानी आ रहा है। उल्लेखनीय यह हैं कि पीएचई द्वारा पुराने और नए शहर में अब रोजाना जलप्रदाय किया जा रहा है। बावजूद, लोगों को एक बाल्टी साफ पानी के लिए व अपनी प्यास बुझाने के लिए हैंडपंपों की शरण लेना पड़ रही है। स्थिति यह हैं कि इन दिनों शहर में जो पानी सप्लाई किया जा रहा है वह साफ नहीं है।


    उससे तो यह लग रहा है कि पानी को फिल्टर करने के नाम पर सिर्फ औपचारिकता की जा रही है। इस संबंध में पीएचई अफसरों का कहना है कि जलप्रदाय के दौरान पाइप लाइन फूटने के कारण कई इलाकों में प्रेशर और पीले पानी की समस्या बनी रही, जिसका निराकरण किया जा रहा हैं। शनिवार को भी शहर के अनेक क्षेत्रों एवं बस्तियों में पीले और मटमेले पानी की सप्लाई हुई, जिसके कारण लोगों को पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ा। मामले में जब चरक अस्पताल के डॉक्टर जितेंद्र शर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह के पानी के पीने से कई तरह की बीमारियाँ हो सकती हैं। खासकर बच्चों और बुजुर्गों में पीलिया, उल्टी दस्त, पेट दर्द आदि का खतरा ज्यादा होता हैं।

    Share:

    मुख्यमंत्री का ड्रीम प्लान है हर जिले में गीता भवन और ऑडिटोरियम बनाने का

    Sat Oct 5 , 2024
    आगर रोड के नरेश जिनिंग की जमीन पर बन सकता है गीता भवन और ऑडिटोरियम..विकास के नए द्वार खुलेंगे उज्जैन। डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद उज्जैन में विकास के कई क्षेत्र खुल गए हैं और आने वाले दिनों में इसका असर दिखाई देगा। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि सिंहस्थ को देखते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved