• img-fluid

    स्ट्रीट वेंडर्स से रोज शुल्क वसूली तत्काल बंद होगी

    May 30, 2023

    • नगरीय क्षेत्र के हाथ ठेला चालक, फेरी एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत में शिवराज की घोषणा
    • कोई हाथ ठेला जब्त नहीं होगा

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाथ ठेला चालक, फेरी एवं रेहड़ी वालों को लेकर बड़ा एलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी नगर में स्ट्रीट वेंडर्स से रोज शुल्क वसूली नहीं होगी। यह तत्काल बंद की जाएगी। कोई भी हाथ ठेला जब्त नहीं होगा। हाथ ठेला खरीदने के लिए सरकार 5 हजार रुपये सब्सिडी देगी। सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर नगरीय क्षेत्र के हाथ ठेला चालक, फेरी एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत का आयोजन किया गया। इसको संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए नाममात्र का शुल्क लिया जाएगा। आपकी जिंदगी को आसान बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। हाथठेला लगाने के लिए व्यवस्थित और उपयुक्त स्थान तैयार किए जाएंगे।



    गरीबों की जिंदगी में खुशियां लाने का प्रयास हमेशा जारी रहेगा। हाथ ठेला रोजी-रोटी का साधन है। आज मैं तत्काल प्रभाव से निर्देश दे रहा हूं कि कोई भी हाथ ठेला जब्त नहीं होगा। इसके लिए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नियम बना दिए जाएं। जिनके पास हाथ ठेला नहीं है उनको सब्सिडी पर हाथ ठेला देने की योजना बनाई जाएगी। इसके लिए सरकार 5 हजार रुपये सब्सिडी देगी। गरीबों की तकलीफों को दूर करना शिवराज का धर्म है। मुख्यमंत्री ने कन्या-पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर महापंचायत का शुभारंभ किया। उन्होंने पुष्प-वर्षा कर स्ट्रीट वेंडर्स का स्वागत किया। स्ट्रीट वेंडर्स की ओर से मुख्यमंत्री को तुलसी का पौधा भेंट किया गया। लाड़ली बहना योजना की पात्र बहनों ने धन्यवाद-पत्र भेंट किया। मुख्यमंत्री ने पीएम स्व-निधि योजना में प्रतीकस्वरूप हितग्राहियों को लाभान्वित किया। प्रदेश में योजना से कुल 51 हजार हितग्राही लाभान्वित किए गए हैं।

    Share:

    नागदा रेलवे स्टेशन पर बिजली और पानी के लिए भटकते रहे यात्री

    Tue May 30 , 2023
    रेलवे प्रशासन ने नहीं की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नागदा। नागदा रेलवे स्टेशन पर बिजली, पानी की व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ा। दिनभर विभिन्न ट्रेनों से यात्रा कर रहे यात्रियों को पानी के लिए परेशान होते देखा गया। प्लेटफार्म पर भी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री पंखे नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved