img-fluid

जांघों की चर्बी कम करने के रोजाना साइकिलिंग

  • February 28, 2025

    भोपाल। मोटापे से लोग काफी ज्यादा परेशान रहते हैं. कितनी भी दवाईयां और महंगी-महंगी चीजों को खाने के बाद भी मोटापा (obesity) कम नहीं होता है. जांघ की चर्बी (fat) बेहद ही खराब लगती है. अगर आप इस मोटापे (obesity) को कम करना चाहते हैं तो आपको नियमित रूप से एक्सरसाइज और कुछ कामों को करना चाहिए , जिससे आपकी जांघ की चर्बी कम हो सके.



    जांघ की बढ़ती चर्बी
    जांघ की चर्बी से अधिक परेशान महिलाएं रहती है. आपको मोटापे को दूर करने के लिए नियामित रूप से इधर-उधर चलना-फिरना अधिक चाहिए. जांघ की बढ़ती चर्बी को घटाने का ये सबसे बेस्ट तरीका है.

    रोजाना साइकलिंग
    अगर आपको लगे की जांघ की चर्बी काफी ज्यादा बढ़ रही है तो आपको 30 मिनट रोजाना साइकलिंग करना चाहिए.

    20 बार उठक-बैठक
    20 बार उठक-बैठक भी आपको रोजाना करनी चाहिए. इससे जांघों का फैट दूर हो जाता है और आपकी मांसपेशियों को भी मजबूती मिलती है.

    सीढ़ियां रोजाना चढ़ना
    जितना आप ज्यादा से ज्यादा चलते हैं उतनी आपकी चर्बी घटती जाती है. कम से कम रोजाना आपको 20 सीढ़ियां रोजाना चढ़नी चाहिए.

    नटराजासन
    आपको रोजाना सुबह के समय नटराजासन को करना चाहिए. इसको करने से आपकी जांघ की चर्बी 1 महीने के अंदर पिघाल जाएगी.

    Share:

    Helth Tips: सुबह के नाश्ते में खाएं ये 5 चीजें, घट जाएगा आसानी से वजन

    Fri Feb 28 , 2025
    मुंबई । आजकल लोग अपने बढ़ते वजन से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं. बदलती लाइफस्टाइल (lifestyle) के चक्कर में लोग अपने खान-पान पर ध्यान नहीं दे पाते हैं जिससे लोगों का मोटापा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. सुबह का नाश्ता हमें हमेशा हेल्दी ही करना चाहिए. आज आपको बताते हैं वजन घटाने के लिए आप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved