इंदौर। जमीनों की हेराफेरी कर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले भूमाफिया अरुण डागरिया के खिलाफ 12 और पुराने मामलों में पुलिस पूछताछ कर रही है। उसे तीन दिन के रिमांड पर तेजाजी नगर पुलिस को सौंपा गया है।
तीस हजार के इस इनामी जमीनों के जादूगर डागरिया के बारे में तेजाजी नगर थाना प्रभारी आरएम भदौरिया ने बताया कि कल उसे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से रिमांड पर सौंप दिया गया। आज पुलिस उससे उन पुराने मामलों में पूछताछ करेगी, जिनमें उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। बताया जा रहा है कि सैटेलाइट टाउनशिप फेज-2 में इसने प्लाटधारकों से लाखों रुपए वसूले थे और रजिस्ट्री भी कर दी थी, लेकिन कालोनी में डेवलपमेंट नहीं कराया, जिसके कारण सैकड़ों मकान नहीं बन पाए और कालोनी यूं ही खंडहर पड़ी हुई है। पुलिस पुराने मामलों में जांच-पड़ताल कर आगे कार्रवाई करेगी।
दो थानों में पांच चिटफंड कंपनियों के खिलाफ शिकायत
धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनी के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कमर कसी है। कल सीएसपी कार्यालयों में चिटफंड कम्पनियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शिविर लगाए गए थे। हालांकि ज्यादा मामले नहीं आ पाए। संयोगितागंज में 4 व परदेशीपुरा में 1 मामला चिटफंड कम्पनियों के खिलाफ शिकायत आई है। पूर्वी क्षेत्र के एसपी विजय खत्री के मुताबिक चिटफंड कंपनी के खिलाफ सीएसपी सर्कल में शिविर लगाए गए थे, ताकि धोखाधड़ी का शिकार संबंधित लोग आकर शिकायत दर्ज करा सकें। प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण लोग नहीं जा पाए। संयोगितागंज में संजीवनी क्रेडिट सोसायटी के खिलाफ चार मामले सामने आए हैं। इसके पूर्व संबंधित कंपनी के खिलाफ एरोड्रम और एमआईजी थाने में भी प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। एक मामला धोखाधड़ी का परदेशीपुरा में आया है, जिसकी जांच की जा रही है। आवश्यक हुआ तो उसमें एफआईआर दर्ज की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved