इन्दौर। भूमाफिया अरुण डागरिया के कारनामे परत-दर-परत खुलते जा रहे हैं। पुलिस रिमांड पर चल रहे इस धोखेबाज के खिलाफ तीन एफआईआर और दर्ज हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि इसने सैटेलाइट सिटी में कई प्लॉटधारकों से विद्युत कनेक्शन के नाम पर लाखों रुपए वसूल लिए और बाद में कनेक्शन भी नहीं दिलवाया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि 1500 स्क्वेयर फीट के प्लॉट के लिए 30 हजार तथा 1700 से अधिक स्क्वेयर फीट प्लॉट पर 40 हजार तक की राशि भूमाफिया ने प्लॉटधारकों से वसूली थी। कल भी कुछ लोग तेजाजी नगर थाने पहुंचे और डागरिया द्वारा प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं किए जाने की शिकायत की। गौरतलब है कि डागरिया पर धोखाधड़ी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। हाल ही में दिल्ली से क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े इस इनामी बदमाश से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इसमें कुछ और अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved