img-fluid

दादा गुरुदेव का जन्म व निर्वाण दिवस गुरु सप्तमी पर्व के रुप में मनाया

December 31, 2022

  • कार्यक्रम में हुए बड़ी संख्या में लोग शामिल

महिदपुर। गुरुवार को दादा गुरुदेव विजय राजेन्द्र सूरिश्वरजी का जन्म व निर्वाण दिवस गुरु सप्तमी महापर्व के रुप में गुरु मंदिर में त्रिस्तुतिक श्री संघ के तत्वावधान में उत्साहपूर्वक मनाया गया। आदिनाथ स्नात्र मण्डल द्वारा संगीतमय स्नात्रपूजन पढ़ाई गई। माणकलाल छाजेड़ परिवार द्वारा जैन धर्मशाला में 16वां सहभोज का आयोजन किया गया। गुरुप्रतिमा के समक्ष धूप दीप प्रज्जवलन सकल जैन समाजजनों की उपस्थिति में समाज प्रमुखों ने किया। छाजेड़ परिवार द्वारा 91 वर्षीतप आराधकों का बियासने का लाभ लिया। श्री संघ द्वारा माणकलाल छाजेड़ का बहुमान किया गया। दोपहर में दादा गुरुदेव की अष्टप्रकारी पूजा राजेन्द्रसूरी महिला मण्डल व बहू मण्डल ने धुलचंद बांठिया परिवार की ओर से पढ़ाई गई। विजयकुमार सरदारमल मोदी परिवार की ओर से स्वर्ण बरक से गुरुदेव की अंगरचना की गई। गुरु मंदिर की विशेष साज सज्जा की गई।



गादिया परिवार द्वारा 12 माह के अखण्ड दीप प्रज्जवलन का लाभ लिया गया। रात्रि में प्रभुजी की मंगल दीपों, गुरुदेव व ज्ञान की आरती उतारी गई। आरती पश्चात शांतिलाल सोनी, प्रकाशचन्द्र पोरवाल, लाल कुंजबिहारी सोनगरा की ओर से प्रभावना वितरित की गई। यतिन्द्र जयंत ज्ञान पीठ व पाठशाला के बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

चांदी की थाली व आरती भेंट
संगीता विजय कुमार मोदी की वर्षीतप तपस्या निमित्त गुरु मंदिर में चांदी की आरती भेंट की गई तथा मोतीलाल बाकलीवाल परिवार की ओर से चांदी की थाली भेंट की गई। उक्त जानकारी संघ के नरेन्द्र धाड़ीवाल ने दी।

Share:

सैकड़ों मरीजों ने लिया निशुल्क शिविर का लाभ

Sat Dec 31 , 2022
जटिल रोगों का भी शिविर में किया गया इलाज सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर आयुष विभाग द्वारा ग्राम अमलाहा एवं नांदनेर में नि:शुल्क मेगा आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर मे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पुराने एवं जटिल रोगों जैसे- मधुमेह, वातरोग, गाठियावात. अर्श, उच्च रक्तचाप इत्यादि के साथ-साथ मौसमी बीमारियों का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved